मथुरा 19 मई 25* एक अदद नाजायज हथियार ,जिन्दा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18.05.2025 को एक नफर अभियुक्त अंसार पुत्र आमीन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम साहबनगर (धूलगढी) थाना शेरगढ जनपद मथुरा को एक अदद नाजायज तमंचा मय 01 जिन्दा कार0 सहित शेरगढ कोसी रोड खडवाई मोड के पास थाना क्षेत्र शेरगढ से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 154/2025 धारा 3/25 आर्म्स पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः–*
अंसार पुत्र आमीन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम साहबनगर (धूलगढी) थाना शेरगढ जनपद मथुरा
*आपराधिक इतिहास*
• मु0अ0सं0- 154/2025 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना शेरगढ मथुरा
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समयः–*
शेरगढ कोसी रोड खडवाई मोड के पास थाना क्षेत्र शेरगढ,18.05.25 समय 22.20 बजे
*बरामदगी का विवरणः–*
•एक अदद नाजायज तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
2. उ0नि0 श्री प्रवीन कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
3. का0 1606 सन्दीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
4. का. 1540 नवीन कुमार थाना शेरगढ मथुरा
More Stories
मथुरा 18 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अंवैध तमन्चा डबल बैरल व कारतूस बरामद ।*
मथुरा 18 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक *
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*