औरैया24नवम्बर*जेसीबी की रगड़ से बाइक सवार का संतुलन बिगड़ा दो लोग गंभीर रूप से घायल*
*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी दिबियापुर रोड पर विजईपुरवा मोड़ के पास दिबियापुर से झीझक जा रहे हैं।बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।लोगो ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर भेजा। कैनाल रोड से भंडरिया सहार निवासी मौजीलाल उम्र 70 वर्ष व लोगश्री उम्र 65 अपने घर से दिबियापुर कंचौसी कैनाल रोड झीझक दमा की दवा लेने जा रहे थे, तभी विजईपुरवा मोड़ के माइनर की सफाई कर जेसीबी मशीन से रगड़ लगने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया, बुजुर्ग दंपति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों ने घायलों को सड़क के किनारे लिटाया,घायलों को सर और मुह पर गंभीर चोटें आईं हैं, बाइक पर तीन लोग सवार थे,बाइक चालक सुरक्षित है, सफाई कर रही जेसीबी मशीन अछल्दा की बताई जा रही, जेसीबी चालक मशीन लेकर मौके से फरार हो गया, घायलों को अस्पताल भेजने तक घटना स्थल पर पुलिस नही पहुँची थी।
More Stories
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*
अयोध्या06जूलाई26*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी