अब्दुल जब्बार
अयोध्या14मई25*सपा नेता रुश्दी मियां ने क्षेत्र में हुई घटनाओं पर पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त कर बंधाया ढांढस
भेलसर(अयोध्या)सपा नेता रुश्दी मियां ने क्षेत्र में हुई घटनाओं पर पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त कर ढांढस बँधाया।
सपा नेता सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां ने मंगलवार को ग्राम पूरेकामगार मजरे पचलो में शीला देवी पत्नी राम अभिलाख 45 वर्ष जिनकी मृत्यु दो दिन पहले हो गयी थी परिवार से मिलकर शोक संवेदनांए प्रकट की।ग्राम मानापुर मजरे दुल्लापुर दिव्यांग रामनाथ रावत पुत्र घिर्राऊ रावत आयु 48 वर्ष सडक दुर्घटना मे चोटिल हो गये थे जिनके घर पहुंच कर हाल चाल जाना और इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की।ग्राम मुजफ्फर पुर मे रामनाथ रावत कोटेदार की मृत्यू की खबर सुनकर उनके घर पहुँच कर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोकसंवेदना प्रकट की।ग्राम नैपुरा मजरे मतौली निवासी राघवेन्द्र यादव की दो दिन पूर्व हत्या हो गयी थी।मंगलवार को उनके आवास पहुँच कर उनकी पत्नी व परिवार से मुलाकात कर प्रशासन से दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की माँग की व मृतक राघवेन्द्र यादव की दो नाबालिग लडकियोँ व दोनो नाबलिग लडको की देखभाल व शिक्षा चिकित्सा का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली तथा परिवार को हर संभव मदद व सदैव साथ खडे रहने का भरोसा दिलाया एवंम अपनी शोकसंवेदना प्रकट की।क्षेत्र भ्रमण मे पूर्व मन्त्री के साथ शाहमसूद हयात गजाली,फरहान हुसेन,हुकुम सिंह यादव,विंध्या सिंह,राम कृपाल रावत, अवधेश निषाद,गल्लू सिंह,साजिद राईन ,राम अभिलाख यादव,सुरजीत चौहान, हाफिज रसीदुल्लाह आदि लोग शामिल रहे।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें