मथुरा7मई25*थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तारर। 300 लीटर पेट्रोलिय पदार्थ दो टेंकर बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराध/अपराधियों की रोकथाम एवं अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना रिफाइनरी के कुशल नेतृत्व में थाना रिफाइनरी पुलिस टीम एवं पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय मथुरा की टीम द्वारा दिनांक 05.05.2025 समय 21.40 बजे चैकिगं के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर बीपीसीएल डिपो से 300 मीटर दूरी पर अभियुक्तगण 1.योगेश पुत्र नेत्रपाल निवासी बरौली थाना जबां जनपद अलीगढ़ (उम्र 35 वर्ष) 2. देवेन्द्र पुत्र बल्लू निवासी महरौली थाना गोवर्धन जनपद मथुरा (उम्र 20 वर्ष) को एक टैंकर पैट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ (वाहन संख्या UP85ET6568), टैंकर संख्या UP85ET8519 खाली मय 8 जरिकेन में लगभग 300 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ व टैंकर से तेल निकालने हेतु एक कीप एवं एक प्लास्टिक पाईप जिसकी लम्बाई 05 मी0 के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 142/2025 धारा 3/7 ईसी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*अभियुक्त का नाम व पता–*
1. योगेश पुत्र नेत्रपाल निवासी बरौली थाना जबां जनपद अलीगढ़ (उम्र 35 वर्ष)
2. देवेन्द्र पुत्र बल्लू निवासी महरौली थाना गोवर्धन जनपद मथुरा (उम्र 20 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
बीपीसीएल डिपो से 300 मीटर दूरी पर थाना रिफाइनरी मथुरा
दिनांक घटना 05.05.2025 समय 21.40 बजे
*बरामदगी का विवरण–*
1. एक टैंकर संख्या UP85ET6568,
2. एक टैंकर नं0 UP85ET8519 ,
3. टैंकर से तेल निकालने हेतु एक कीप
4. एक प्लास्टिक पाईप (लम्बाई 05 मी0)
5. 8 जरीकेन में लगभग 300 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 142/2025 धारा 3/7 ईसी एक्ट थाना रिफाइनरी मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. श्री शांति स्वरूप पूर्ति निरीक्षक मथुरा ( मुख्यालय )
2. श्री फूलसिंह यादव क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मथुरा
3. थानाध्यक्ष श्री अजय वर्मा थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
4. उ0नि0 अखिलेश कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
5. है0का0 1556 प्रवेश कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
6. का0 700 संजय थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):