भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर02मई2025*लोजपा रा. पार्टी का विस्तार को लेकर पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया।
भागलपुर / पीरपैंती बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लक्ष्य को लेकर कम दर कदम बढ़ाते हुए पीरपैंती प्रखंड के एक-एक पंचायत के एक-एक गांव के एक बूथ तक हमारा संगठन होगा। इसी लक्ष्य के साथ आज खवासपुर में मनोज कुमार मंडल और बारा पंचायत में नीरज शर्मा उर्फ नदी शर्मा को अध्यक्ष बनाया तथा उन्हें शीघ्र संगठन विस्तार हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर खवासपुर में किशोरी मंडल, अनिल राय ,उपेंद्र मंडल मनोहर मंडल, पंकज कुमार ,सुमन कुमार ,छोटू कुमार, अभिषेक खेतान, पवन भगत ,गोलू ,विजय रविदास ,रोशन केजरीवाल ,सोनू भगत ,रामजी भगत ,मुकेश सोनी, जैकी भगत ,मुन्ना अंसारी मनीष ,रितेश ,सुबोध शर्मा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे, गोविंदपुर पंचायत अध्यक्ष रोहित कुमार प्यालापुर पंचायत अध्यक्ष विभु ओझा लोग मौजूद थे।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*