July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ02मई25जातीय जनगणना को लेकर मायावती ने भाजपा-कांग्रेस को बताया बहुजन विरोधी,बोलीं-

लखनऊ02मई25जातीय जनगणना को लेकर मायावती ने भाजपा-कांग्रेस को बताया बहुजन विरोधी,बोलीं-

लखनऊ02मई25जातीय जनगणना को लेकर मायावती ने भाजपा-कांग्रेस को बताया बहुजन विरोधी,बोलीं-

बसपा ही असली ओबीसी हितैषी*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। मायावती ने एक्स पर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा।

बसपा मुखिया मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि काफी लम्बे समय तक ना-ना करने के बाद अब केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय जनगणना के साथ जातीय जनगणना भी कराने के निर्णय का भाजपा व कांग्रेस आदि द्वारा इसका श्रेय लेकर खुद को ओबीसी हितैषी सिद्ध करने की होड़ लगी है जबकि इनके बहुजन-विरोधी चरित्र के कारण ये समाज अभी भी पिछड़ा,शोषित व वंचित है।

मायावती ने कहा कि वैसे भी कांग्रेस एवं भाजपा आदि की अगर नीयत व नीति बहुजन समाज के प्रति पाक-साफ होती तो ओबीसी समाज देश के विकास में उचित भागीदार बन गया होता,जिससे इनके मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का मिशन सफल होता हुआ जरूर दिखता।

मायावती ने कहा कि बाबा साहेब एवं बसपा के अनवरत संघर्ष के कारण ओबीसी समाज आज जब काफी हद

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.