May 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली30अप्रैल2025*रेट नहीं बढ़ाने से रेलवे को हो रहा है करोड़ों का नुक़सान-रविन्द्र गुप्ता

नई दिल्ली30अप्रैल2025*रेट नहीं बढ़ाने से रेलवे को हो रहा है करोड़ों का नुक़सान-रविन्द्र गुप्ता

नई दिल्ली30अप्रैल2025*रेट नहीं बढ़ाने से रेलवे को हो रहा है करोड़ों का नुक़सान-रविन्द्र गुप्ता।

– महँगाई बढ़ गई लेकिन चाय, समोसा, पकौड़े की क़ीमत 13 साल पुरानी
– ⁠इस दौरान लाइसेंस फ़ीस 12-15 हज़ार से बढ़कर डेढ़ लाख हो गया है
– ⁠देश भर के स्टेशनों पर कारोबार करने वाले एक लाख लोग प्रभावित
– ⁠समाधान नहीं निकला तो करेंगे आंदोलन
नई दिल्ली । देशभर के रेलवे स्टेशनों पर ट्राली/स्टाल लगाकर जीवनयापन करने वाले हजारों लाइसेंसी वेंडरों ने आज सरकार से 2012 में तय किये गए रेट (कीमत) में इजाफा किये जाने की मांग की। साथ ही इन लोगों ने सरकार से तब तक लाइसेंसी फीस में बढोतरी किये जाने पर रोक लगाये जाने की मांग कि जब तक 13 वर्ष पुराने रेट लिस्ट में बढोतरी नहीं की जाती है। इन लोगों का कहना है कि रेलवे ने 2012 में जहां वाषिर्त लाइसेंस फीस 10-15 हजार के बीच वसूलती थी उसे अब बढाकर डेढ लाख कर दिया गया है, जबकि चाय (पांच रुपये), समोसा (सात रुपये) और 80 ग्राम पकौडे का 12 रुपया है। जबकि इस दौरान महंगाई आसमान छू रही है और रेलवे हम ट्राली/स्टाल वालों से 13 साल पुराने रेट पर ही सामान बेचने को कह रही है। देश भर के विभिन्न स्टेशनों पर ट्राली/स्टाल लगाने वाले यह लोग आज यहां खंडेलवाल भवन में “अखिल भारतीय रेलवे खान-पान लाइसेंन्सीज वेलफेयर एसोसिएशन” की ओर से आयोजित आम सभा मे अपनी बात रखी। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता, महासचिव एमए लारी, कोषाध्यक्ष प्रवीन शर्मा, रमेश गुलाटी, चंद्रशेखर समेत बड़ी संख्या में लाइसेंसी ट्राली/स्टाल संचालक उपस्थिति थे।
इस मौके पर रवीन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा 13 साल पुराने रेट लिस्ट में बढोतरी नहीं किये जाने से रेलवे को हर वर्ष करोड़ो रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर इतने कम कीमत पर कारोबार करने वाले ट्राली/स्टाल वालों का अब गुजारा होना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आईआरसीटीसी के सामानों की कीमतों में चार से पांच बार बढोतरी हो चुकी है, लेकिन रेलवे ने अपने ट्राली/स्टाल संचालकों के रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। माथुर ने कहा कि रेलवे कि हम लोगों को उजाड़ने का खेल खेल रही है। इसके खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि रेलवे हमसे कहती है कि एग्रीमेंट में गलतियां है तो एग्रीमेंट तो रेलवे ही बनाती है और हम लोगों से सिर्फ साइन करवा लिया जाता है। हमे पढने तक नहीं दिया जाता है। सुभाष सोनकर ने कहा कि हम कोई कदम उठाते हैं तो रेलवे ऐसे ऐसे पेंच लगा देता है कि हमारे कदम 10 कदम पीछे हो जाते है। रेलवे की कोशिश है कि वह हमें किसी भी तरह से परेशान करे ताकि हम अपनी लड़ाई न लड़ सके, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हमें जरूरत पड़ी तो हम सड़कों पर उतरने को भी तैयार है। इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से आये ट्राली/स्टाल संचालकों ने अपनी-अपनी परेशानियों को साझा किया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.