गाजीपुर 23अप्रैल325महिला सशक्तिकरण समिति की सदस्य बनी डा. संगीता बलवंत ।
गाजीपुर । गाज़ीपुर की राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत को
महिला सशक्तिकरण समिति का
सदस्य मनोनीत किया गया ।
इस अवसर पर बधाई देने के लिए समर्थकों की भीड़ लगी रही ।
महिला सशक्तिकरण समिति का गठन भारत में संसद करता है। यह समिति संसद के सदस्यों (सांसदों) से बनी होती है और इसमें सभी दलों के सांसद शामिल हो सकते हैं ।यह समिति महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, सामाजिक और आर्थिक रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने और महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए काम करती है।
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*