🆕 कानपुर ब्रेकिंग….
कानपुर नगर20अप्रैल25*हवा में डगमगाया CM योगी का हेलिकॉप्टर , अचानक बदल गई दिशा … कराना प़डा लैंडिंग*
कानपुर: यूपी के कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर अचानक हवा में डगमगाने लगा। जिसके बाद दिशा बदलकर पायलट ने तुंरत लैंड करा दिया। हालात सामान्य होने के बाद फिर से उड़ान भरी गई।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद सीएसए ग्राउंड में बने हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो रहे थे। शाम करीब 4:35 बजे हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। पायलट ने 90 डिग्री में हेलिकॉप्टर घुमाया, लेकिन वो इससे ज्यादा ज्यादा घूम गया। पायलट ने हेलिकॉप्टर को जमीन पर उतार दिया। इसके 10 मिनट बाद फिर हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी।
More Stories
अयोध्या07जुलाई25* थाना मवई के बघेड़ी गांव के निकट तेंदुआ होने की आहट से ग्रामीणों में दहशत
अयोध्या07जुलाई25* रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
अयोध्या7जुलाई25*रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण