मथुरा 20 अप्रैल 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक मगोर्रा के नेत्रत्व में दिनांक 20.04.2025 को थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 110/25 धारा 191(2),191(3),190,109,115(2),317(2),352,117(1),333 बीएनएस मे वांछित चल रहे अभियुक्त कुवेद पुत्र भूप सिंह निवासी नगला देवा सौंसा थाना मगोर्रा मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को समय 03.55 बजे गाव मल्हू तिराहे पर किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता*
कुवेद पुत्र भूप सिंह निवासी नगला देवा सौसा थाना मगोर्रा मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
*आपराधिक इतिहास*
मु0अ0स0 110/25 धारा 191(2),191(3),190,109,115(2),317(2),352,117(1),333 बीएनएस।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
2- उ0नि0 श्री मुनेन्द्र पाल सिंह थाना मगोर्रा मथुरा ।
3- है0का0 1486 अनीश कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।