[14/11, 4:29 PM] +91 91619 16128: सोनीपत :
UP की बॉक्सर की सोनीपत में मौत:
बाथरूम में नहाने गई; दरवाजा तोड़ा तो फर्श पर पड़ी मिली, दिमाग की नस फटने का शक.
सोनीपत में महिला रेसलर निशा दहिया की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि यहां एक महिला बॉक्सर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मूल रूप से यूपी की रहने वाली यह महिला बॉक्सर अपने बाथरूम में पड़ी मिली. प्रारंभिक जांच में मौत की वजह दिमाग की नस फटना बताया जा रहा है.
यूपी में बागपत जिले के मवी कलां गांव की 21 साल की भावना यहां खरखौदा की केएस बॉक्सिंग एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही थी. तकरीबन ढाई महीने पहले ही वो यूपी से यहां आई थी. वो कुछ लड़कियों के साथ वार्ड नंबर-7 में रहने वाले कर्मवीर के यहां किराए के कमरे में रहती थी. साथ रहने वाली लड़कियों ने बताया कि, शुक्रवार शाम को वो नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. आवाजें भी लगाई मगर अंदर से कोई जवाब नहीं आया.
[14/11, 4:29 PM] +91 91619 16128: लखनऊ
प्रदेश के 8 जिलों की 25 पीएचसी पर लगेंगे हेल्थ एटीएम
गोरखपुर और सीतापुर सहित 8 जिलों में लगेंगे हेल्थ एटीएम
गोरखपुर में चार और अन्य 7 जिलों की 3-3 पीएचसी हेल्थ एटीएम के लिए चयनित
पीएचसी में हेल्थ एटीएम से मिलेगी 59 तरह की जांच सुविधाएं।
[14/11, 4:29 PM] +91 91619 16128: लखनऊ
प्रदेश में कोरोना के 9 नए मरीज मिले
5 गौतमबुद्धनगर में, प्रयागराज में तीन व 1 लखीमपुर खीरी में मिला मरीज
5 मरीजों को ठीक होने की स्थिति में डिस्चार्ज किया गया
[14/11, 4:30 PM] +91 91619 16128: कुशीनगर –
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विजय यात्रा का दूसरा दिन – कुशीनगर से सुबह 10 बजे से शुरू होगी विजय यात्रा – आज तीन विधानसभाओं में निकलेगी विजय यात्रा…
[14/11, 4:30 PM] +91 91619 16128: लखनऊ
दरोगा भर्ती परीक्षा में 2 नकलची समेत 4 गिरफ्तार
एसएसबी जवान दिनेश चंद्र जाट भी पकड़ा गया
गूगल पर सर्च करके करा रहे थे नकल
अलीगढ़ के रहने वाले हैं चारो आरोपी
जानकीपुरम विस्तार स्थित कॉस्मो फाउंडेशन परीक्षा केंद्र में आयोजित थी दरोगा भर्ती परीक्षा।
[14/11, 4:30 PM] +91 91619 16128: Lucknow…
लखनऊ में आज बीजेपी का वैश्य सम्मेलन.
बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने किया आयोजन.
12 बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सम्मेलन.
सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे शिरकत.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी रहेंगे मौजूद.
प्रदेश सरकार के कई मंत्री और बीजेपी नेता भी रहेंगे मौजूद…
[14/11, 4:30 PM] +91 91619 16128: लखनऊ –
“समाजवादी पार्टी” और “सुभासपा” का पहला संयुक्त रोड शो 16 नवंबर को होगा।
16 नवम्बर को ग़ाज़ीपुर से आजमगढ़ “समाजवादी विजय यात्रा” में ओपी राजभर भी मौजूद रहेंगे।
[14/11, 4:30 PM] +91 91619 16128: Lucknow…
कांग्रेस आज से प्रतिज्ञा सम्मेलन की शुरुआत करेगी.
‘पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन लक्ष्य-2022’ की शुरुआत होगी.
बुलंदशहर से प्रतिज्ञा सम्मेलन की शुरुआत होगी.
डिग्री कॉलेज में होगा पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन 2022.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सम्मेलन को करेंगी संबोधित.
प्रतिज्ञा सम्मेलन में 14 जिलों के पार्टी पदाधिकारी रहेंगे…
[14/11, 4:30 PM] +91 91619 16128: *बड़ी ख़बर*
कुशीनगर में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सपा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा- अखिलेश
हर वर्ग के लोग समर्थन दे रहे हैं- अखिलेश
2022 में बदलाव होगा- अखिलेश
2022 में जनता बदलाव चाहती है-अखिलेश
समाजवादी साथियों का धन्यवाद- अखिलेश
भगवान बुद्ध को मेरा प्रणाम- अखिलेश
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी- अखिलेश
किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं- अखिलेश
किसान को टायर से कुचल दिया गया- अखिलेश
गरीबों की जेब काटी जा रही है- अखिलेश
अमीरों की जेब भर रही सरकार- अखिलेश
इस सरकार ने महंगाई बढ़ाई है- अखिलेश
यूपी में कितना निवेश आया,सरकार बताए?- अखिलेश
सरकारी संस्थाएं बिक रहे है- अखिलेश
हम बैकवर्ड होने के बाद भी सोच से अगड़े हैं- अखिलेश
[14/11, 4:30 PM] +91 91619 16128: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बोले अखिलेश यादव- जो काम 5 साल पहले हमने कर दिया, वो आज करने जा रहे हैं
[14/11, 4:30 PM] +91 91619 16128: सुलतानपुर:
पीएम नरेंद्र मोदी के 16 नवम्बर के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुलतानपुर पहुंची एसपीजी , एडीजी एसपीजी ने पीएम के कार्यक्रम स्थल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण.
[14/11, 4:31 PM] +91 91619 16128: सीएम योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे वाराणसी।
[14/11, 4:31 PM] +91 91619 16128: मौर्य समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी-
मौर्य समाज सम्मेलन में सीएम का संबोधन
महात्मा बुद्ध मानवता के केंद्र-सीएम योगी
बुद्धा जी ने मैत्री,शांति की बात की- सीएम
‘अफगानिस्तान में बुद्ध की प्रतिमा तोड़ी गई’
[14/11, 4:31 PM] +91 91619 16128: ‘बुद्ध की प्रतिमा तोड़ना मतलब शांति तोड़ना’
तालिबान की करतूत को न भूलें-सीएम योगी
जिन्होने प्रतिमा तोड़ी उनकी दुर्गति हुई-सीएम
‘पहले योजना का लाभ चेहरा देख के मिलता था’
आज हर एक गरीब के घर में शौचालय
पहले दवा के अभाव में लोग मरते थे
मरीज़ ने फ्री इलाज की व्यवस्था की
आज भूख से मौत नहीं होती है- सीएम योगी
गरीब को फ्री राशन दे रहे हैं- सीएम योगी
[14/11, 4:31 PM] +91 91619 16128: CM योगी का बयान–
आज़ादी के बाद पिछली सरकारों के कालखंड में कभी भी ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ जो कहा जा सके कि भारत के गौरव को आगे बढ़ाता हो। जो लोग विभाजन की बात करते हैं वो एक प्रकार से प्रत्यक्ष रूप से तालिबानीकरण को समर्थन देने का कार्य करते हैं।
[14/11, 4:31 PM] +91 91619 16128: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बसपा प्रमुख मायावती की माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचीं.
[14/11, 4:31 PM] +91 91619 16128: अयोध्या
अयोध्या केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यकर्ताओं ने मीडिया कर्मियों के साथ किया अभद्रता।सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों के साथ की अभद्रता।मीडिया कर्मियों में इस घटना को लेकर नाराजगी।
[14/11, 4:31 PM] +91 91619 16128: DCM केशव प्रसाद मौर्या का सम्बोधन-
डबल इंजन की सरकार आज UP और केंद्र में है,
मोदी जी का नेतृत्व हमारे पास है,
बिना भृस्टाचार और किसी बिचौलियों के बिना सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं,
व्यापार कैसे बढ़ेगा, जो लाखों PM आवास बन रहे हैं, उससे व्यापार भी बढ़ रहा है,
SP, BSP , कॉंग्रेस का भविष्य ना तो UP में है और ना ही देश मे हैं,
ये सभी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैं,
इन पार्टी के नेताओं को सिर्फ अपनी चिंता है,
मोदी जी को पूरे देश की चिंता है,
वैश्य समाज हमेशा से BJP के साथ रहा है,
उस समय से जब BJP के सिर्फ 2 सांसद थे,
कोई भी समाजवादी पार्टी की सरकार आज प्रदेश में नही देखना चाहता है,
कोरोना काल मे अखिलेश यादव सोए थे आज वो सड़क पर दिखाई दे रहे हैं,
माफियाओं के घर ढाहे जा रहे हैं,
तो अखिलेश यादव ने कहा कि BJP को निशान बुलडोजर रख लेना चाहिए,
हमने कहा कि आप चुनाव निशान AK 47 रख लीजिए,
मोदी जी ने बेईमानी करने से बेईमानों को रोक दिया तो ये बौखला गए हैं,
पाकिस्तान बनाने वाले जिन्ना का गुणगान कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता है,
क्या RSS आतंकवादी संघठन है,
सलमान खुर्शीद ने RSS को आतंकवादी संघटन बताया है,
कॉंग्रेसी नेताओं का मंदिर जाना और जनेऊ दिखाना सिर्फ ढोंग है,
अगर ये दल UP में आ जाए तो क्या आप चैन से सो पाएंगे,
आज रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है,
देखकर छाती चौड़ी हो जाती है,
BJP ने दलित और पिछड़ों के लिए काम किया है,
किसान आंदोलन नहीं चुनाव आंदोलन चल रहा है,
लक्ष्मी जी साइकिल पर नहीं कमल के फूल पर बैठकर आती हैं,
जबसे देश मे कमल खिला देश मे लक्ष्मी आई हैं,
अब ये लक्ष्मी जाने ना पाए-केशव प्रसाद मौर्या
[14/11, 4:31 PM] +91 91619 16128: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का ट्वीट–
‘JAM’ के मलतब को लेकर राजभर का ट्वीट
‘J’ से झूठ, ‘A’ से अहंकार, ‘M’ से महंगाई-राजभर
‘उत्तर प्रदेश की जनता छुटकारा पाना चाहती है’
किसान, व्यापारी, नौजवान सब परेशान है- राजभर
2022 में झूठ के फूल का सफाया होगा- राजभर
[14/11, 4:32 PM] +91 91619 16128: बाराबंकी
4 बदमाशों ने ओला गाड़ी के ड्राइवर को पीटा,बदमाशों ने बंधक बनाकर ओला ड्राइवर को पीटा,ATM पिन पूछकर ड्राइवर को झाड़ियों में फेंका,ड्राइवर ने थाने पहुंचकर घटना की दी जानकारी,रामनगर पुलिस केस दर्जकर जांच-पड़ताल में जुटी,रामनगर थाने क्षेत्र के लहड़रा मार्ग की घटना।
[14/11, 4:32 PM] +91 91619 16128: वैश्य व्यापारी सम्मेलन में नरेश अग्रवाल सम्बोधन-
ब्राम्हण बाजार में माहौल बनाता है तो बनिया भी दुकान के जरिए माहौल बनाता है,
मुख्यमंत्री जी बनियों को भी अपने चरणों मे स्थान दीजिए,
बनिया तन मन धन से BJP के साथ है, और फिर सरकार बनवाएगा,
मैं BJP में आया हूँ, अपने 42 वर्ष का तजुर्बा देने के लिए,
हिन्दू समाज का अगर कोई रक्षक है तो वैश्य समाज है,
राजनीतिक दलों में कोषाध्यक्ष का पद सिर्फ वैश्य को दिया जाता है,
अब ये पद किसी और को दिया जाए,
वैश्य को और कहीं एडजस्ट किया जाए,
मोदी और योगी के सीने की चौड़ाई हम कम नहीं होने देंगे,
आज योगी जी के नाम से ही अपराधी का पैजामा गीला हो जाता है,
आज कोई वसूली व्यापरियों से नहीं करता है,
इससे सिर्फ व्यापारी को फायदा हुआ है,
व्यापरी देश का GDP बढ़ाता है,
मैं समाजवादी पार्टी में भी रहा हूँ,
जिन्ना को चाहने वालों को इस देश मे जगह नहीं है,
पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों को जगह नहीं है,
योगी जी से कहता हूं, मकोका की तरह यूपीकोका लगा दीजिए,
समाजवादी पार्टी को अब इस देश मे जगह नहीं देंगे,
भाई बहन मिलकर यूपी में बड़ा जोर लगा रहे हैं, कॉंग्रेस खत्म है,
कुछ लोग किसान आंदोलन चला रहे हैं, कोई किसान आंदोलन नहीं कर रहा है,
जिंदगी भर दुकान पर बैठते हो, 15 दिन BJP को दे दो,
महाराज जी वैश्य समाज को भी राजनीति में स्थान मिलना चाहिए,
BJP बनियों की पार्टी कहलाती है,
हमारा ये कर्तव्य है कि योगी जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं,
नरेश अग्रवाल
वैश्य व्यापारी सम्मेलन में स्वतंत्र देव सिंह,
जीत ऐसे नहीं मिलेगी,
गांव में कम से कम 100 दलित के यहां जाकर चाय पीओ,
तब जीत मिलेगी,
चुनाव में कम से कम 15 दिन पार्टी को दो,
मोदी और योगी के लिए लड़ो,
तब जीत मिलेगी
[14/11, 4:32 PM] +91 91619 16128: ‘बुद्ध की प्रतिमा तोड़ना मतलब शांति तोड़ना’
तालिबान की करतूत को न भूलें-सीएम योगी
जिन्होने प्रतिमा तोड़ी उनकी दुर्गति हुई-सीएम
‘पहले योजना का लाभ चेहरा देख के मिलता था’
आज हर एक गरीब के घर में शौचालय
पहले दवा के अभाव में लोग मरते थे
मरीज़ ने फ्री इलाज की व्यवस्था की
आज भूख से मौत नहीं होती है- सीएम योगी
गरीब को फ्री राशन दे रहे हैं- सीएम योगी
[14/11, 4:32 PM] +91 91619 16128: मौर्य समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी-
मौर्य समाज सम्मेलन में सीएम का संबोधन
महात्मा बुद्ध मानवता के केंद्र-सीएम योगी
बुद्धा जी ने मैत्री,शांति की बात की- सीएम
‘अफगानिस्तान में बुद्ध की प्रतिमा तोड़ी गई’
[14/11, 4:32 PM] +91 91619 16128: *ग़ाज़ीपुर-16 नवंबर को ग़ाज़ीपुर में अखिलेश यादव की रथ यात्रा को अनुमति नहीं मिली. डीएम ग़ाज़ीपुर ने अनुमति नहीं दी,16 नवंबर को ग़ाज़ीपुर से आज़मगढ़ तक विजय रथ निकालने जा रहे थे अखिलेश, 16 नवंबर को ही पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे.*
[14/11, 4:32 PM] +91 91619 16128: वाराणसी…
प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति बनाये गये…
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की