*कानपुर देहात 11 अप्रैल 2025*केन्द्रों पर वारदाने की कमी न होने दे।*
*कृषकों से नियमित संवाद स्थापित कर समय से खरीद करें सुनिश्चित ।*
*गेंहू खरीद में लापरवाही पर क्रय समितियों से स्पष्टीकरण तलब।*
*उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रों के केन्द्रों का करें नियमित सत्यापन।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार द्वारा मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में संस्थावार गेंहू खरीद व लाभान्वित कृषकों की सुगमता हेतु समय पर भुगतान आदि करायें जाने के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने क्रय एजेन्सीवार स्थापित किये गये क्रय केन्द्रों, उनकी खरीद लक्ष्य तथा अभी तक किये गये गेंहू खरीद के सम्बन्ध में जायजा लिया, जिसमें जनपद के प्रस्तावित खरीद लक्ष्य 27500 मे0टन0 के सापेक्ष मात्र 1135 मे0टन0 खरीद पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को क्रय एजेन्सी पीसीएफ, पीसीयू तथा यूपीएसएस से स्पष्टीकरण तलब किये जाने तथा गेंहू क्रय में तीन दिन में सुधार न दिखने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि खाद्य एवं रसद विभाग तथा एफसीआई द्वारा जन सम्पर्क कर मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से अभी तक 2600 कुन्तल की खरीद सुनिश्चित की गयी हैं, जिस पर उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए खरीद में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में एआर कोऑपरेटिव के अनुपस्थिति होने की दशा में कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा स्पष्टीकरण भी तलब करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्रय समितियां, कृषकों से संवाद मधुर कर उन्हें बिचौलियों से खरीद न करने तथा निर्धारित क्रय केन्द्रों पर ही शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2425 रू0 प्रति कुन्तल पर खरीद किये जाने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कृषकों से वार्ता कर उनका पंजीकरण समय पर कराते हुए खरीद बढ़ाने, 48 घण्टों में भुगतान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि एडीसीओ सहकारिता, अपने नामित क्रय केन्द्रों का दौरा संबंधित नायब तहसीलदार, मण्डी सचिव तथा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी के साथ नियमित रूप से सुनिश्चित करते हुए खरीद में तेजी लाये तथा केन्द्रों पर अवैध ट्रालियों का संचालन भी रोके। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को वीडियोकॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिए कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्ध क्रय केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर कृषकों से किये जा रहे संवाद हेतु बनायी गयी सम्पर्क पंजिका का सत्यापन सुनिश्चत करने, क्रय केन्द्रों पर कृषकों से क्रय किये गये गेंहू का नियमित उठान सुनिश्चित करने, बिचौलियों को मौके पर न पहुंचने दिये जाने सहित खरीद में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी डेरापुर, मैथा व रसूलाबाद को विशेष रूप से कुल पंजीकृत कृषकों से खरीद सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सुनिश्चित करें कि अपने जनपद का गेंहू अन्य जनपद में न जाये। इस सम्बन्ध में मण्डी समिति द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक जनपद में क्रमशः रूरा में 12 वाहन, झींझक में 03, व पुखरायां में 02 वाहन कुल 17 वाहनों पर कार्यवाही की गयी है। उन्होंने सभी क्रय समितियों को अंतिम चेतावनी देते हुए खरीद में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि तीन दिन में सुधार प्रदर्शित नही होता है तो सख्त कार्यवाही के लिए भी तैयार रहे। उन्होंने केन्द्रों पर वारदाना, बोरा, पंजिकाओं का रख रखाव व अंकन शत प्रतिशत पूर्ण रखने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर समस्त उप जिलाधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, मण्डी सचिव व अन्य क्रय समितियों के प्रतिनिधि/अध्यक्ष उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
पूर्णिया बिहार9अगस्त25* अवैध देह व्यापार कराने वाले 5 महिला सहित कुल 14 अभियुक्त गिरफ्तार ,
लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……..*
फर्रुखाबाद09अगस्त25* अगस्त को ट्रंप एवं मोदी सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेगा एन डी पी एफ