पंजाब11नबम्बर*दुकानदार व जनता पुलिस का सहयोग करे तो अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है: डीएसपी संदीप सिंह
अबोहर, 11 नवंबर (शर्मा): डीएसपी अबोहर संदीप सिंह ने अबोहरवासियों व दुकानदारों से अपील की है कि वह पुलिस का सहयोग करें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सभी दुकानदार व जनता अपने दुकानों व चोकों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये तो वारदात को अंजाम देने वालों को काबू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाजार नं. 9 में हुई घटना बेहद निदंनीय है। जिस व्यक्ति ने ऊपर से थोड़ी वीडियो बनाई थी वही व्यक्ति पुलिस को सूचना दे देता तो चोर काबू किये जा सकते थे। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि आपके आस-पास संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना 85588-00816, 85588-00841, 85588-00842, 85588-00817 पर दें। 100 नंबर डायल करने पर भी पुलिस पहुंच सकती है।
फोटो:5, जानकारी देते डीएसपी संदीप सिंह
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की