*भागलपुर11अप्रैल25 रंगरा थानांतर्गत दोहरे हत्याकांड मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर, नवगछिया, थानांतर्गत ग्राम भवानीपुर स्थित काली मंदिर के पास आपसी विवाद में घटित फायरिंग की घटना में गोली लगने से 02 लोग (1. सुभम मिश्र 2. करण पोद्दार) जख्मी हुए। जिनका ईलाज के क्रम में मृत्यु हो गई ,इस संबंध में मृतक करण के भाई रितीक कुमार पे०-स्व० सुनील कुमार पोद्दार के फर्दब्यान के आधार पर रंगरा थाना में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 04 नामजद एवं अन्य के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया, कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमे अंचल निरीक्षक नवगछिया, थानाध्यक्ष रंगरा नवगछिया गोपालपुर एवं डी०आई०यू० को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड में शामिल अभियुक्त मुंशी यादव और समर्थ कश्यप को गिरफ्तार किया गया, उक्त गिरफ्तार अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा घटना का कारण मृतक सुभम मिश्र एवं करण पोद्दार के बीच आपसी वर्चस्व एवं पैसे की लेन-देन को लेकर बताया जा रहा है।वहीं घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*