मथुरा09अप्रैल25*टाइटल*राघव ऑटोमोबाइल्स के शोरूम का उद्घाटन समाज सेवी सोनू ठाकुर के द्वारा किया गया।
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक।
*एंकर*मथुरा के छठीकरा वृंदावन रोड पर डॉ.ब्रजरेखा माथुर एडवोकेट ने राघव इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल के शोरूम का कराया उद्घाटन प्रिया कांत जू मंदिर के नियर गणपति सोसायटी के पास किया। उद्घाटन समाजसेवी/ सोनू ठाकुर के द्वारा किया गया, साथ में वंशीलाल एडवोकेट , ठाकुर विष्णु पहलवान जी हिंदुस्तान वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर शर्मा , मंडल ब्यूरो मोर मुकुट शर्मा, पत्रकार लक्ष्मी देवी, पत्रकार राहुल वर्मा, पत्रकार अश्विनी गौतम ,हिमांशु माथुर, राघव शर्मा , मोनू शर्मा , किशन चौधरी , संजू पंडित आदि मौजूद रहे।
More Stories
महाराजपुर 17अप्रैल25अन्तर्गत के नगरा गांव के एक लड़के को अगवा
बंगाल 16अप्रैल25*को बदनाम करने की साजिश, मुर्शिदाबाद हिंसा
लखनऊ16अप्रैल25*कांग्रेस वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।