अलीगढ़09अप्रैल25*दामाद के साथ भागी मां तो भड़की बेटी,कहा-घर में 10 रुपये तक नहीं छोड़े*
अलीगढ़।उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला हैरतअंगेज मामला सामने आया है।यहां एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई।सास ने ये कदम तब उठाया जब 16 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी होनी थी। जिस लड़के के साथ उसकी बेटी की शादी होनी थी,सास उसी को दिल दे बैठी।घर से जेवर-कैश आदि लेकर उसके साथ भाग गई।
इसके बाद से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है,जिस बेटी की शादी होनी थी उसकी तबीयत खराब हो गई,उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।महिला का पति जितेंद्र पुलिस थाने का चक्कर काट रहा है।
मां की हरकत बेटी बहुत हैरान और परेशान है,उसे यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे उसकी मां ही उसकी खुशियों की दुश्मन बन गई।बेटी जहां अपनी शादी के सपने देख रही थी वहीं अब उसकी मां की हरकत ने उसके सारे अरमानों को चकनाचूर कर दिए है।
बेटी अपनी मां की हरकत पर बहुत गुस्सा है,उसका कहना है कि उसे अब अपनी मां से कोई मतलब नहीं है,बेटी सिर्फ इतना चाहती है कि मां जो पैसा-सोना-चांदी घर से लेकर गई है, वह वापस आ जाए,मां अब जीए चाहे मरे,उससे कोई मतलब नहीं है।मां घर से एक-एक पाई
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।