April 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की आज की महत्वपूर्ण खबरें।

कौशाम्बी08अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की आज की महत्वपूर्ण खबरें।

कौशाम्बी08अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की आज की महत्वपूर्ण खबरें।

 

[08/04, 7:38 pm] +91 89577 51550: *ओसा रोड की सड़क को चौड़ीकरण के नाम पर खोद करके ठेकेदार हुए फरार*

*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर जनपद मुख्यालय के ओसा रोड की सड़क को चौड़ीकरण के नाम पर खोद करके ठेकेदार फरार हो गए हैं कई महीने बीत जाने के बाद भी खोदी गई सड़क नहीं बनी है आखिर मुख्य सड़क को खोद कर भाग जाने वाले ठेकेदारों पर अभी तक मुकदमा दर्ज कराकर इनको ब्लैक लिस्टेड क्यों नहीं किया गया है मुख्यालय के मुख्य सड़क पर आवा गमन अधिक है और चौड़ीकरण के नाम पर सड़क में दोनों तरफ गड्ढे खोदकर छोड़ दिए जाने से आमजनता को आवा गमन में भारी दिक्कत होती है सड़क में अगल-बगल दोनों तरफ गड्ढे होने से आमने-सामने से वाहन आने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है सबसे ज्यादा दिक्कत साइकिल और बाइक सवारों को होती है चार पहिया वाहन के चालक जब गड्ढे की सड़क पर तेज गति से निकलते हैं तो बाइक सवारों और साइकिल सवार को जान बचाना मुश्किल हो जाता है सड़क के दोनों तरफ गड्ढे खोद दिए जाने के बाद यह सड़क ऊंची नीची हो गयी है चार पहिया वाहन के तेज गति से निकलने के बाद जब अपने बचाव में दोपहिया वाहन नीचे उतरते है तो दो पहिया वाहन ऊंची नीची सड़क होने के चलते पलट जाते हैं जिससे लोग चोटिल हो जाते हैं कई महीने बीत गए हैं लेकिन सड़क में गड्ढा छोड़कर ठेकेदार फरार हो गए हैं जिससे मुख्यालय आने वाले लोग प्रतिदिन दिक्कतों से जूझ रहे हैं लेकिन अभी तक ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करा कर ब्लैकलिस्टेड करते हुए कठोर कार्यवाही नहीं की गई है सड़क के गड्ढे को समतल करने का प्रयास नहीं हुआ है मुख्यालय की सड़क के मरम्मत करने में लगे ठेकेदार की लापरवाही के कारनामे को गंभीरता से लेते हुए सड़क को जल्द मरम्मत कराए जाने की कवायद कराए जाने की जरूरत है।

[08/04, 7:43 pm] +91 98391 01290: *गायब बालक को खोज कर उसके परिवार को किया सुपुर्द*

*कौशाम्बी* दिनांक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शीतला माता के धाम में परिवार के साथ दर्शन करने आया एक नाबालिक बालक परिजनों से बिछड़ गया इससे परिवार के लोग भी परेशान हो गए एक नाबालिग बालक उम्र लगभग 10 वर्ष शीतला धाम कड़ा में 7 अप्रैल को गुम हो गया था। जिसकी सूचना एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1098 वा 112 में फ़ोन कर के दी गई। जानकारी मिलते ही बालक को 111 पीआरबी द्वारा थाना कड़ा धाम में ले जाया गया जिसके पश्चात् थाना कड़ा धाम द्वारा बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन को सुपुर्द कर दिया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम द्वारा अथक प्रयास करके बालक के अभिभावक को खोज लिया गया तथा बाल कल्याण समिति में बालक को प्रस्तुत किया गया। जिसके पश्चात् 08 अप्रैल को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालक को उसके माता परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। बालक के माता व अभिभावक बच्चे को पाकर भावुक हो गए तथा चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम को धन्यवाद दिया।बच्चे का पता जहानपुर सिराथू थाना सैनी कौशांबी बताया जाता है

[08/04, 7:43 pm] +91 98391 01290: *जिम प्रशिक्षक की भर्ती में भी बड़ा खेल*

*खेल खेलने में माहिर जिला खेल अधिकारी ने जिम प्रशिक्षक की भर्ती में भी खेला बड़ा खेल*

*खेल अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कराकर इन्हें निलंबित करते हुए खेल अधिकारी की गिरफ्तारी*

*कौशाम्बी* खेल अधिकारी तरह तरह के खेल खेलने में माहिर हैं अब तो उन्होंने जिम प्रशिक्षक की भर्ती में भी खेल खेलना शुरू कर दिया है लेकिन खेल अधिकारी के मास्टरमाइंड दिमाग को अभी तक अधिकारी नहीं समझ सके हैं 05 अप्रैल के समाचार पत्र में जिम प्रशिक्षक की भर्ती की सूचना प्रकाशित करने के बाद 6 अप्रैल को डाक से या स्वयं आकर फार्म जमा करने की सूचना खेल अधिकारी ने सार्वजनिक किया है अब सवाल उठता है कि 6 अप्रैल को रविवार का दिन था तो स्वाभाविक सी बात है कि डाकघर से लेकर सभी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेगा तो कैसे उमीदवार आवेदन पत्र जमा करेंगे दूसरी बात यह है कि 5 अप्रैल को समाचार पत्र में सूचना प्रकाशन के बाद जब आवेदक समाचार पढ़ने के बाद औपचारिकता पूर्ण करेगा और डाकघर से विभाग को आवेदन भेजने के लिए रजिस्ट्री करने जाएगा तब तक में 3:00 बज जाएंगे और डाकघर बंद हो जाएगा डाकघर से भी वह अपना आवेदन नहीं भेज सकता है और यदि उसने तमाम मेहनत के बाद डाकघर से आवेदन भेज भी दिया तो 5 अप्रैल का आवेदन 6 अप्रैल रविवार को विभाग तक नहीं पहुंच पाएगा जिससे खेल अधिकारी के मास्टरमाइंड दिमाग का अंदाजा लगाया जा सकता है नियुक्ति के मामले में एक सप्ताह पूर्व समाचार पत्रों में सूचनाओं प्रकाशित करने का निर्देश उच्च न्यायालय ने पूर्व में दिया था लेकिन खेल अधिकारी उच्च न्यायालय के भी दिशा निर्देश को मानने को तैयार नहीं है जिम प्रशिक्षक की नियुक्ति में खेल अधिकारी का यह बड़ा खेल उजागर हो गया है और साठगाँठ के बाद किसी व्यक्ति विशेष को लाभ देने के उद्देश्य से फर्जी तरीके से औपचारिकता निभाने के लिए खबर प्रकाशित कर जिम प्रशिक्षक की भर्ती का ढकोसला खेल अधिकारी द्वारा किया जा रहा है जो बड़ी जांच का विषय है शासन सत्ता को गुमराह करके फर्जी तरीके से व्यक्ति विशेष को सरकारी लाभ देने की मनसा रखने वाले खेल अधिकारी के कारनामे की शासन प्रशासन स्तर से बिंदुवार बड़ी जांच कराते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले खेल अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कराकर इन्हें निलंबित करते हुए खेल अधिकारी की गिरफ्तारी कराए जाने की जरूरत है और फर्जी तरीके से जिम प्रशिक्षक की भर्ती को रद्द कर फिर से जिम प्रशिक्षक की भर्ती की औपचारिकता की कार्यवाही किए जाने की मांग आम जनमानस ने की है

[08/04, 7:44 pm] +91 99191 96696: *गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर ही किसान अपना गेहूॅ करे बिक्रय–डीएम*

*किसानों को गुमराह करने वाले बिचौलियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज जनपद में संचालित गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर की जा रही गेहॅू खरीद की जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर डिप्टी आरएमओ द्वारा बताया गया कि अभी तक मात्र 292.00 मी0टन खरीद हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने शून्य खरीद वाले केन्द्रों को तत्काल खरीद प्रारम्भ करने की चेतावनी दी। उन्होंने किसान भाइयों से अपील की कि वे अपना गेहूॅ जनपद में संचालित गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर ही बिक्रय करें। उन्होंने प्रतिदिन न्यूनतम 200 कुन्तल गेंहू खरीद करने के निर्देश दिये। संज्ञान में आया है कि बिचौलिये विभिन्न प्रकार की अफवाहों के माध्यम से कृषकों को गुमराह कर कम कीमत पर गेहॅू की खरीद करने का प्रयास कर रहे ंहै, जिसमें कृषकों को आर्थिक हानि की सम्भावना हो सकती है। कृषकों के हित में सभी एजेन्सी प्रभारियों और क्रय केन्द्र प्रभारियों का निर्देशित किया गया कि गॉवों में कृषकों से सम्पर्क बढ़ाया जाय और न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना की जानकारी प्रदान करते हुए कृषकों को अधिक से अधिक सुविधा देकर मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से गेहूॅ की खरीद की जाय, ताकि सरकारी खरीद में वृद्धि होने के साथ-साथ कृषकों को आर्थिक हानि का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपनी तहसील मे ंगेहूॅ खरीद की निरन्तर समीक्षा करने के निर्देश दिये। बिना वैध कागजात के गेहॅॅू की खरीद तथा अवैध संचरण मे लिप्त बिचौलियो को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध मुकदमा कायम किया जाए तथा दोषी पाये जाने वाले मंडी के अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूहा और कृशि विभाग तथा पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर गेहूॅ की खरीद में अपेक्षित प्रगति लायी जाय। शासन की मंशा के अनुरूप गेहूॅ की खरीद नहीं करने वाले क्रय केन्द्र प्रभारियों और एजेन्सी प्रभारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

[08/04, 7:44 pm] +91 99191 96696: *जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्र/छात्रायें 11 अप्रैल 2025 तक लें प्रवेश*
*कौशाम्बी।* समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद मेंं संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों- करारी ककोढा, बरैसा (बालकों के लिए) तथा कोइलहा एवं भरसवॉ (बालिकाओं के लिए) में शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 06, 07, 08, 09 में रिक्त सीटों के सापेक्ष दिनांक 30.03.2025 को आयोजित प्रवेश परीक्षा में कुल-14777 छात्र छात्राओं द्वारा आवेदन किया गया था, जिसके सापेक्ष 7780 छात्र छात्राओं द्वारा प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया गया। प्रवेश परीक्षा के आधार पर 554 सीटों के सापेक्ष शत्-प्रतिशत चयन करते हुए प्रवेश परीक्षा का परिणाम बेबसाइड अथवा सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है।

यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने देते हुए नव चयनित छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि दिनांक 11.04.2025 तक वांछित अभिलेखों के साथ चयनित शिक्षण संस्था में प्रवेश लेना सुनिश्चित करें, ताकि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में 12.04.2025 से नियमित कक्षायें संचालित कराकर पठन-पाठन कार्य प्रारम्भ किया जा सकें।

[08/04, 7:51 pm] +91 81156 50600: *संदिग्ध दशा में अधेड ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत*

*अझुवा कौशाम्बी।* सैनी कोतवाली के अझुवा कस्बे के रसूलपुर मढियामई निवासी एक अधेड ने सोमवार की देर शाम संदिग्ध दशा में जहरीला पदार्थ निगल लिया ,जिससे अधेड की हालत बिगड़ गई परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां अधेड ने दम तोड़ दिया अधेड की मौत की खबर पर घर में कोहराम मच गया , सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई है ।

जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली के अझुवा कस्बे के वार्ड नं चार रसूलपुर मढियामई निवासी मेवालाल उम्र 55 वर्ष पुत्र स्व राम बालक पल्लेदारी कर परिवार का भरण पोषण करता था , बताया जाता है कि मेवालाल सोमवार की शाम पल्लेदारी कर घर वापस पहुंचा तो सब्जी बनाने को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई जिस पर अधेड क्षुब्ध होकर अझुवा बजार वापस चला गया, वहीं कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया , हालत बिगड़ने पर कस्बे के भोला चौराहे पर पल्लेदारी कर रहे गांव के लोगों ने परिजनों को सूचना दी,परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया, जिसके बाद परिजनों ने सिराथू के सरकारी अस्पताल ले गए जहां से अधेड की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के दौरान बीती रात अधेड की मौत हो गई । अधेड की मौत की खबर पर घर में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही में जुट गई है । मृतक के चार पुत्रों में दो पुत्र पूना में रहते है। और दो पुत्रियां है ।

[08/04, 8:07 pm] +91 96486 24949: *सरकारी मशीनरी अतिक्रमण करे तो वाहवाह आम जनता करे तो गुनाह*

*कौशाम्बी* सड़क की पटरी पर अतिक्रमण न करने की सलाह देने वाली सरकारी मशीनरी खुद सड़क की पटरी पर अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को चौपट करने में लगा है जिम्मेदार अधिकारी कहते हैं कि सड़क की पटरी पर व्यापारी दुकान न लगाए दुकान का सामान सड़क की पटरी पर ना रखें आए दिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर सड़क की गुमटी ठेलिया को फेंक दिया जाता है जिले के तमाम नगर पंचायत नगर पालिका परिषद कस्बा बाजार चौराहे की सड़क की पटरी पर जगह-जगह बिजली विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर खड़ा करके सड़क की पटरी को अधिक प्रभावित कर दिया है लेकिन सवाल उठता है कि सरकारी मशीनरी सड़क की पटरी का दुरुपयोग अतिक्रमण करें तो वाहवाह और आम जनता करे तो बड़ा गुनाह हो जाता है सरकारी मशीनरी द्वारा सड़क की पटरी बाधित किए जाने से दुर्घटनाएं भी बढ़ती है इसके साथ-साथ सड़क की पटरी पर ट्रांसफार्मर लगाए जाने से विद्युत करंट का खतरा भी आम जनमानस पर मंडराता रहता है और अक्सर विद्युत दुर्घटनाएं होती हैं एक तरफ सरकारी नुमाइंदों का कहना है कि सड़क की पटरी पर अतिक्रमण ना करे लेकिन जिस बात की सलाह अधिकारी देते हैं वह खुद उसका पालन नहीं कर पाते हैं आखिर सरकारी नुमाइंदों के पास यह दोहरा चरित्र कहां से आता है उनकी कथनी और करनी में इतना अंतर क्यों होता है यह तमाम सवाल आम जनमानस के बीच चर्चा के विषय बना हुआ है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.