तेलंगाना05अप्रैल25*तेलंगाना में 400 एकड़ में फैले कांचा गचीबावली जंगल को काटने पर क्यों हो रहा बवाल, छात्र प्रोटेस्ट पर उतरे, मामला कोर्ट पहुंचा
हैदराबाद के पास 400 एकड़ में फैले कांचा गचीबावली जंगल को काटने को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है. सरकार इस जमीन को आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए इस्तेमाल करना चाहती है, लेकिन छात्रों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाएगा. कोर्ट ने इस मामले में दखल दिया है और पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है, जबकि सरकार का कहना है कि यह जमीन पूरी तरह से सरकारी है और यहां विकास कार्य जरूरी हैं.
तेलंगाना में 400 एकड़ में फैले कांचा गचीबावली जंगल को काटने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. यह जंगल हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (यूओएच) के पास स्थित है. सरकार इस जमीन को आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए इस्तेमाल करना चाहती है, लेकिन छात्रों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जंगल और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा. मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है और इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है।
More Stories
मथुरा06अप्रैल25*रामनवमी के उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभायात्रा*
कानपुर देहात6अप्रैल25*रनिया नगर पंचायत में रामनवमी के शुभ अवसर पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा*
कानपुर देहात 06अप्रैल25*रनिया थाना क्षेत्र के रनिया पड़ाव में 20 वर्षी युवक की कंटेनर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई*