August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या10नवम्बर*बड़े बेआबरु होकर तेरे शहर में मैं लौटा

अयोध्या10नवम्बर*बड़े बेआबरु होकर तेरे शहर में मैं लौटा

ब्रेकिंग

अयोध्या10नवम्बर*बड़े बेआबरु होकर तेरे शहर में मैं लौटा
पद्मश्री मोहम्मद शरीफ अवार्ड लेकर बुधवार को वापस अपने वतन अयोध्या लौटे तो अयोध्या कैन्ट रेलवें स्टेशन पर उनके स्वागत के लिये कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। जबकि पूरे जनपद में मोहम्मद शरीफ को पदमश्री दिये जाने से हर्ष का माहौल है। वहीं उनका स्वागत करने भाजपा का कोई भी जनप्रतिनिधियों स्टेशन नहीं पहुंचा।
सपा नेता व टाटशाह मस्जिद बेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमर राइन, सपा नेता अकील अहमद,
कांग्रेस नेता शरद शुक्ला आने दर्जनों साथियों के साथ स्टेशन पहुंचकर उनका और उनके परिवार के लोगों का स्वागत किया।

Taza Khabar