पंजाब08नबम्बर*ट्रैफिक पुलिस व प्रशासन की लापरवाही से लोगों ने सरकुलर रोड पर हटाए पत्थर, होते हैं रोज झगड़े
अबोहर, 9 नवंबर (शर्मा) : सरकुलर रोड पर पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए गली नंबर 9, 6, 4, 10 के बाहर पत्थर रखवा कर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाने के लिए दो वर्ष पहले रखवाए थे जो ट्रैफिक सही रूप से चल रहा था। अब कुछ शरारती तत्वों ने कुछ पत्थर हटवाकर मोटरइसाईकिल निकालने के रास्ता बना लिया है जिस कारण अक्सर यहां पर दुर्घटनाएं होती है और कई लोग घायल हो जाते हैं। पुलिस व प्रशासन की लापरवाही से यह दुर्घटनाएं हो रही है। पुलिस को चाहिए कि इन पत्थरों का रास्त बंद कर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया जाए।
फोटो : 05, पत्थरों के बीच से निकलते मोटरसाईकिल सवार, जो किसी भी समय हादसे का शिकार हो सकते हैं।
———–
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।