July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25मार्च2025*यू पी सरकार के आठ साल बेमिसाल*

कौशाम्बी25मार्च2025*यू पी सरकार के आठ साल बेमिसाल*

कौशाम्बी25मार्च2025*यू पी सरकार के आठ साल बेमिसाल*

*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी में नगर अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी द्वारा बैठक कर सरकार के आठ साल के कार्यों की उपलब्धि बताई lजिसमें सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद थे l। यह कार्यक्रम सन 2017 से 2024 तक के कार्यों की उपलब्धियो पर तमाम योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को गिनाया l

अधिशाषी अधिकारी राम सिंह ने बताया कि कान्हा गौशाला बेसहारा पशु आश्रय योजना जिसमें लगात 165.89 लाख lस्वच्छ भारत मिशन का कार्य में 33.67लाख lनगरीय झील पोखर तालाब में लगात 30 लाख lनगर पालिका परिषद अंतर्गत जलापूर्ति पाइप टैंकर समर सेबुल हैंड पाइप हेतु 860.97 लाख प्रकाश व्यवस्था हाइमस्त स्काई लिफ्टर आदि 1093.03 लाख इंटर लॉकिंग सड़क नाली खड़ंजा सी सी रोड हेतु 3042.34 लाख रुपए खर्च कर नगर का विकास किया गया है

भरवारी सीमा अंतर्गत दस्तवीन ट्रैक्टर टॉली जेसीवी मिनी ट्रिप र मशीन फागिंग मशीन ट्राई साइकिल आदि में 897.55 लाख प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना अंतर्गत 4249 लोगों को लाभांवित किया गया प्रधानमंत्री मंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत 4641लोगो को लाभांवित किया गया lइसी तरह तमाम योजना अंतर्गत यू पी सरकार ने सब का साथ सब का विकाश सब का विश्वास के तहत कार्य किया lइन आठ सालों में सरकार की उपलब्धियों का अधिशाषी अधिकारी राम सिंह ने बखान करते हुए सभी लाभान्वित महिलाओं एवं पुरुषों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया l

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.