कोराव प्रयागराज08नवम्बर*अधिकारियों संगठन के पदाधिकारियों के बीच वार्ता विफल
किसानों के हक की लड़ाई लड़ाई लूंडूगा —राजू चौबे
आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन भानू ने ज्ञापन और सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम को लेकर घेरने की धमकी दी थी जिस क्रम में यशो खीरी एवं उप जिलाधिकारी कोरांव अभिनव कनौजिया के बीच घंटों चली वार्ता विफल हो गई जहां एक ओर संगठन के पदाधिकारी किसान हित को देखते हुए अपनी ग्यापन देने की बातों पर अडे रहे वही अधिकारी कीसान पदाधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर ना जाने को लेकर हीला हवाली करते नजर आए भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष राजू चौबे ने कहा कि किसानों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए रोड पर आना पड़ेगा अगर चुनाव में जनता में किए गए वादे को सरकार भूल रही है तो उसे याद दिलाना हम जानते हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कल संगठन कार्यालय कोरांव से चलकर कार्यक्रम के बगल किसान पंचायत करेंगे वही मंडल सचिव प्रकाश सिंह पटेल ने कहा कि जिस तरह सत्ताधारी नेता किसानों से नजरें चुराने का काम कर रहे हैं उससे यह प्रतीत होता है कि यह उद्योगपतियों की सरकार है पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडेय युवा जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे समाजसेवी प्रमोद मिश्रा पयासी ब्लाक अध्यक्ष पूष्प राज शूक्ला कामता यादव देवराज मिश्रा sc-st प्रकोष्ठ के ब्लॉक प्रभारी मंगला कोल आदि मौजूद रहे
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की