पूर्णिया बिहार 21 मार्च25*कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव की झांकी होगी संतोषकुशवाहा ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। जिला स्कूल मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन विधानसभा चुनाव 2025 की झांकी होगी।इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 20 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।इस मंच से विधान सभा चुनाव का शंखनाद होगा ।यहीं से सभी विधानसभा चुनाव में एनडीए कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेंगे। इस विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा और माननीय नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को रामबाग स्थित कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।गौरतलब है कि 23 मार्च को दिन के 11 बजे जिला स्कूल मैदान में एनडीए कार्यकर्तओं का सम्मेलन आयोजित है जिसमें पार्टी के राज्यस्तरीय शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे।
श्री कुशवाहा ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाना हम सबों की जिम्मेवारी है।इसके लिए पार्टी के बूथ और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शिरकत करना होगा।बैठक में एनडीए के संयोजक सह मुख्यालय प्रभारी प्रदेश महासचिव चंदन सिंह ने कहा कि पार्टी संगठन की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं और किसी भी कार्यक्रम की सफलता पा
पार्टी कार्यकर्ताओं पर निर्भर है।इस बैठक में जिला संगठन प्रभारी प्रदेश महासचिव सुनील कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी प्रदेश सचिव मोहम्मद मुजीबुर रहमान, जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह आदि मौजूद थे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*