October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर19मार्च25*पहले बिजली गुल कराई और फ़िर गोली चलाकर हुआ था फरार*

कानपुर नगर19मार्च25*पहले बिजली गुल कराई और फ़िर गोली चलाकर हुआ था फरार*

कानपुर नगर19मार्च25*पहले बिजली गुल कराई और फ़िर गोली चलाकर हुआ था फरार*

*तथाकथित नेताओं के संरक्षण में रहकर की जाती है खुलेआम गुंडई*

*कानपुर कमिश्नरी में जहां एक तरफ़ ताबड़तोड़ अपराध और अपराधियो पर कार्यवाही जारी है तो वहीं तथाकथित नेताओं और वार्ड 53 पनकी के नेताओं का संरक्षण प्राप्त नामी बदमाश आजाद सिंह चौहान पनकी क्षेत्र में बीते दिन ही खुले आम चलाया था गोली*

*इन्हीं दो पक्षों में कई बार पूर्व में भी आपसी विवाद हुआ था तो वहीं वार्ड 53 के पार्षद पति अशीष बाजपेई के साथ अक्सर बैनर होल्डिंग में दिखने वाला और क्षेत्र में अपना दबदबा खौंफ बनाने वाला नामी बदमाश आजाद सिंह चौहान बीती 16 तारीख़ को रात में तमंचे से फायर कर हुआ था फरार*

*बताया जाता है कि क्षेत्र का नामी बदमाश आज़ाद सिंह चौहान तथाकथित नेता आशीष बाजपेई का करीबी और ख़ास है, तो वहीं आशीष बाजपेई के ही रिश्तेदार के यहां दुकान भी किराए पर लिए हुए है*
*पूर्व में भी नामी बदमाश आजाद सिंह चौहान द्वारा क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से हुआ था विवाद*

*तथाकथित नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने के चलते पूर्व में भी खुलेआम तमंचे के साथ किया था विवाद।तो वहीं बीती 16 तारीख़ की रात गोली चलाकर हुआ था फरार और आज फ़िर पनकी पुलिस प्रशासन से अपने को बचाकर कोर्ट में किया सरेंडर*

*क्षेत्र का नामी बदमाश आजाद सिंह चौहान का मोरंग मंडी में चलता है सिक्का, बना हुआ है दबदबा*

*वहीं गोली कांड में पनकी पुलिस प्रशासन ने की थी बड़ी कार्यवाही तो कार्यवाही के दौरान पकड़े गए थे कई आरोपी*

*पकड़े गए कई आरोपियों के साथ क्षेत्र का तथाकथित नेता आशीष बाजपेई की सत्ता पक्ष के बैनर और होल्डिंग में दिखी थी फ़ोटो*

Taza Khabar