[07/11, 11:52 AM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 7 नवंबर*
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुँअरा के संतोष शर्मा ने गांव के ही भूरे,दिलीप व कल्लू पर आरोप लगाया है कि बीती 4 नवंबर को आरोपियों ने शराब के नशे में एक राय होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।
इसी गांव के एक अन्य मामले में पीड़ित प्रियांशु पुत्र बिनोद शर्मा ने गांव के ही सुरेश कुमार उर्फ सीटू पर आरोप लगाया है कि शनिवार की सुबह 11 बजे आरोपी में मां मंजू देवी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।
पुलिस ने दोनों मामले में आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भरथना से- अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[07/11, 11:53 AM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 7 नवंबर*
मायके से पत्नी वापस नही आने पर पति ने पुलिस को प्रार्थना दिया।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ढकपुरा गांव के आकाश पुत्र श्रीदयाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि बीती 17 अक्टूबर को एक साल के अबोध पुत्र के साथ उसकी पत्नी अपने भाई के साथ मायके गई थी,पत्नी अपने साथ एक जोड़ी चांदी की पायले,एक जोड़ी झुमकी,एक मंगलसूत्र व 10 हजार रुपये लेकर 3 नवंबर को वापस आने की बात कह कर गई थी, निर्धारित तारीख को वापस नही आने पर जब उसने ससुराल में फ़ोन किया तब जानकारी मिली कि पत्नी अपने भाई के साथ गाजियाबाद में है।पीड़ित ने नामजद ससुरालीजन पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए इससे पहले भी पत्नी से आपसी झगड़ा होने पर दोनों पक्षो द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिए गए उस समय सीओ के समक्ष दोनों पक्षो में समझौता होने की जानकारी दी।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
भरथना
गाली गलौज व मारपीट के एक ही मामले में तीन पक्षो ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई की गुहार लगाई।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मझपुरा (बहारपुर) मुकेश पुत्र भल्लू ने गांव के ही सात लोगो पर आरोप लगाया है कि उसका पांच वर्षीय पुत्र नामजद एक आरोपी की छत पर रखी मोरंग से खेल रहा था,इसी बात पर चार विपक्षी ने मेरी पत्नी राजदेवी व मां भाग्यवती के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।घटना के बाद घर पहुचने पर जब वह विपक्षियों के पास जाकर माफी मांगने गया तो नामजद बाकी तीन लोगो ने उनके साथ भी मारपीट कर दी ।
इसी मामले में दूसरे पक्ष के ताले सिंह पुत्र रघुवरदयाल ने नामजद आरोपियों पर रात के समय छत से झांकने का आरोप लगाते हुए,रोकने पर गाली गलौज करने व घर मे अकेली रह रही बहू के साथ मारपीट करने को लेकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है,जबकि इसी मामले में तीसरे व्यक्ति कमलेश पुत्र जसवंत सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वह खेत की तरफ जा रहा था,रास्ते मे उपरोक्त दोनों पक्षो के लोग आपस झगड़ रहे थे,झगड़ा कर रहे लोगो का बीच बचाव कर दिया। इसी बात को लेकर एक पक्ष द्वारा मेरे खिलाफ भी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर