पूर्णिया बिहार 14 मार्च25* टॉप-10 वांछित एवं 25 हजार के इनामी अपराधी पुलिस एवं STF ने किया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के बायसी थाना एवं बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा पूर्णियाँ जिला का पच्चीस हजार रूपये का ईनामी (टॉप-10) अपराधी राजा अहमद उर्फ रिजवी, पिता स्व० मुख्तार, सा०-मझुआ, थाना बायसी, जिला पूर्णियाँ को बायसी थाना कांड सं0-33/23, दिनांक-18.01.2023, धारा-395 भा०द०वि० में बायसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 19.05.2023 को पूर्णियाँ जिला बायसी थाना क्षेत्र के मझुआ निवासी नेवालाल राय की हत्या में उक्त अपराधी शामिल था।
गिरफ्तारी :-
1. राजा अहमद उर्फ रिजवी, पिता स्व० मुख्तार, सा०-मझुआ, थाना बायसी, जिला पूर्णियाँ।
अपराधिक इतिहासः-
1. बायसी थाना कांड सं0-33/23, दिनांक-18.01.2023, धारा-395 भा०द०वि० ।
2. बायसी थाना कांड सं0-146/21, दिनांक-20.05.2021, धारा-147/148/149/341/323/324/307/427 /353/435/504/506 भा०द०वि० एवं 3 (1) (r) (s)/3 (2) (ii) (va) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधित)
3. बायसी थाना कांड सं0-147/21, दिनांक-20.05.2021, धारा-147/148/149/341/323/324/307/302 /354/427/379/435/436/504 भा०द०वि० एवं 3 (1) (r) (s) (e) (g) / (w) (i)/(z)/3(1)(w) (i)/3(2)(v)(a) /3(2) (iii) (iv) (v) (va) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधित)
4. बायसी थाना कांड सं0-148/21, दिनांक-20.05.2021, धारा-147/148/149/341/323/324/307 /3548/379/435/436/363/504/506 भा०द०वि० एवं 3 (1) (r) (s) (e) (g) / (w) (i)/(2)/3(2)(v)(a) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधित)।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*