कौशाम्बी13मार्च25*अवारा पशु के हमले से बचने के लिए दौड़ा अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत*
*कौशाम्बी।* पिपरी थाना क्षेत्र के महमूदपुर मनौरी डिहवा गांव में गुरुवार सुबह टहलने के लिए घर से निकले अधेड़ को अचानक एक आवारा पशु ने दौड़ा लिया। अपनी जान बचाने के प्रयास में भागते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर नाराजगी जाहिर की और प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन को इस मामले में ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। मृतक की पहचान फूलचंद कुशवाहा उम्र 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयराम कुशवाहा निवासी महमूदपुर मनौरी के रूप में हुई है दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
More Stories
मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*
बाराबंकी14मार्च25*होली खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, इलाके में मातम_*
सहारनपुर14मार्च25*सहारनपुर में सौहार्दपूर्ण माहौल, होली और जुमा शांतिपूर्ण संपन्न