March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13मार्च25*एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल, केपीएस भीटी एवं केपीएस हेलो किड्स में रंगों की मस्ती के साथ धूमधाम से मनाई गई होली*

कौशाम्बी13मार्च25*एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल, केपीएस भीटी एवं केपीएस हेलो किड्स में रंगों की मस्ती के साथ धूमधाम से मनाई गई होली*

कौशाम्बी13मार्च25*एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल, केपीएस भीटी एवं केपीएस हेलो किड्स में रंगों की मस्ती के साथ धूमधाम से मनाई गई होली*

*कौशाम्बी।* भरवारी स्थित एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज एवं केपीएस हेलो किड्स में होली का रंगारंग और भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न रंगों की गतिविधियों में अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया और गुलाल लगाकर इस आनंद और सौहार्द के पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्रों ने अपनी कला और सृजनशीलता का परिचय देते हुए होली से संबंधित आकर्षक चित्र बनाए। इसके बाद “कलर एक्टिविटी” का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने प्राकृतिक और सुरक्षित रंगों का उपयोग कर विभिन्न कलाकृतियां तैयार कीं। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर रंग-बिरंगे कार्ड बनाए और उनमें होली के शुभ संदेश लिखे।

इस शुभ अवसर पर संस्थान के चेयरमैन निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, एकता और भाईचारे का प्रतीक है, जो हमें सभी भेदभाव भूलकर समाज में सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा देता है। वहीं, संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने सभी को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को संस्कारों और नैतिक मूल्यों से जुड़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें रंगों की तरह अपने जीवन में भी खुशियों के रंग भरने चाहिए और दूसरों को भी खुश रखना चाहिए।

विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मयंक कुमार मिश्रा ने स्वयं विद्यार्थियों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और सभी को प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि होली हमें सभी मतभेदों को भुलाकर एकजुट रहने की सीख देती है, इसलिए इसे पूरे उत्साह और शांति के साथ मनाना चाहिए इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार होलिका दहन कर उसकी विधिवत परिक्रमा की, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने होलिका दहन के महत्व को समझते हुए यह संकल्प लिया कि वे अपने जीवन से बुराइयों को समाप्त करेंगे और अच्छे कार्यों की ओर अग्रसर होंगे।

इसके बाद छात्रों ने पारंपरिक लोकगीतों और होली के गीतों पर नृत्य किया, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल बन गया। विद्यार्थियों ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां बांटकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन की भव्यता को बनाए रखने में शिक्षकों और छात्रों के सहयोग की सराहना की।इस रंगारंग और उल्लासपूर्ण आयोजन ने सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी और विद्यार्थियों के लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। विद्यालय परिसर होली के रंगों और खुशियों से सराबोर हो गया, जहां सभी ने मिलकर इस पावन पर्व को सच्चे हृदय से मनाया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर नितेश सिंह, शशांक श्रीवास्तव सौरभ सिंह, रणजीत सिंह ,विकास पांडे, मधुबन पटेल दीपक खरवार नारायण शैलेंद्र सिंह, सुमन कुशवाहा, गायत्री चावला आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.