पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25 जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।श्री कुंदन कुमार भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी पूर्णिया के अध्यक्षता में होली के अवसर पर दिनांक-12.03.2025 को आयोजित जिलास्तरीय शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित शान्ति समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की गई।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
जिले में होली का पर्व प्रशासन द्वारा सभी पूर्व आवश्यक तैयारी कर ली गई है। थाना एवं अनुमण्डल स्तर पर शांति समिति/आयोजन समिति की बैठक कर ली गयी है तथा सभी संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सहित सभी ऐहतियाती कार्रवाई प्रशासन के स्तर से की जा रही है।
शांति समिति में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डीजे पर पूरी प्रतिबंध है । अश्लील गाना बजाने वालों पर कार्रवाई करने का निदेश सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया है तथा लाउडस्पीकर एक्ट का अनुपालन भी सुनिश्चित भी कराने का निर्देश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जगह-जगह “रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है तथा वाहनों की सतत् एवं सघन जाँच की जा रही है। इसके अतिरिक्त संवेदनशील स्थलों पर फ्लेग मार्च, तथा अन्य एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर सतत निगरानी करने तथा किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा सभी उपस्थित थाना प्रभारियों को निदेश दिया गया कि अपने क्षेत्र में होली के दौरान लगातार गतिशील रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि कोई भी अगर डीजे बजाते पकड़ा जाए तो उसपर कड़ी करवाई करना सुनिश्चित करे।
होली पर्व के मद्देनजर 24×7 कंट्रोल रूम अनुमण्डल एवं जिला स्तर पर प्रभावी रूप से कार्यरत रहेगा। आम लोगों को यदि किसी तरह की सूचना प्राप्त होती है तो वे इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या-06454-243000) सहित जिला प्रशासन को दें।
जिला पदाधिकारी पूर्णिया तथा पुलिस अधीक्षक पूर्णिया द्वारा जिला स्तरीय शांति समिति के सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पूर्णिया वासियों को होली की शुभकामनाएं दी गई तथा होली पर्व को आपसी भाईचारे से परिपूर्ण होकर हर्षोल्लाश के साथ मनाने हेतु कहा गया।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया, निदेशक, डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया अपर समाहर्ता पूर्णिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, जिला शांति समिति के सभी सदस्य , सभी थाना प्रभारी पूर्णिया शहरी क्षेत्र, तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग