पूर्णिया बिहार 11 मार्च25*अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध कसबा थाना द्वारा 46.50 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के कसबा थाना पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बंगाल से एक जुगाड़ गाड़ी में शराब का खेप लेकर डगरूआ रतनसौती के रास्ते से कसबा बरैटा जाने वाला है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गाँधी चौक से रतनसौती जाने वाली पक्की सड़क पर कुल्लाखास के पास वाहन जाँच प्रारंभकिये। वाहन जाँच के क्रम में डगरूआ की ओर से आ रहा एक जुगाड़ गाड़ी, वाहन जाँच होता देखकर गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मो० मसलम नदाफ, उम्र-19 वर्ष, पिता-इजराईल नदाफ, सा०-बरेटा, वार्ड नं0 08, थाना-कसबा, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात व्यक्ति एवं जुगाड़ गाड़ी की विधिवत तलाशी ली गई तो जुगाड़ गाड़ी से कुल-46.500 लीटर विदेशी शराब एवं व्यक्ति के पास से एक मोबाईल बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब, मोबाईल एवं जुगाड़ गाड़ी को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा विदेशी शराब तस्करी के Backward/Forward Linkage का खुलासा किया गया है जिस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में कसबा थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
बरामदगीः-
04. विदेशी शराब-46.500 लीटर,
05. मोबाईल-01,
06. जुगाड़ गाड़ी -01,
गिरफ्तारीः-
02. मो० मसलम नदाफ, उम्र-19 वर्ष, पिता- इजराईल नदाफ, सा०-बरेटा, वार्ड नं0 08, थाना-
कसबा, -छापामारी दलः
जिला-पूर्णियाँ। चंदन निधास संकल्प हमारा
06. पु०अ०नि० शिवम कुमार, कसबा थाना 07. पी०टी०सी० राजू प्रसाद, कसबा थाना।
08. सि0/1073-प्रफुल्ल कुमार, कसबा थाना।
09. सि0/511-छोटू कुमार, कसबा थाना।
10. सि0/807-मनीष कुमार, कसबा थाना।
More Stories
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।