भोपाल10मार्च*पत्नी ने किया पति पर जानलेवा हमला।
भोपाल से आरती कपूर की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
भोपाल*पुलिस ने एक तरफा बात की। केस को कमजूर कर दिया। जबकि सन्तोष की पत्नी ने संतोष पे किया जानलेवा हमला। चाकू से वार किया, मगर रमेश वर्मा नामक आदमी ने पूरी पुलिस से सेटिंग कर केश को ही रफा दफा कर दिया। पुलिस वालो ने कोई कार्यवाही नहीं की उल्टा संतोष को 170धारा की धमकी दे रहे थे, तुमको जेल भेज दूंगा, भाग जा। इस तरह की उल्टे वादी को ही धमकी दे रहे थे। बहुत रिक्वेस्ट पे एनसीआर दर्ज की, वो भी किसी काम की नहीं, ना ही मेडिकल रिपोर्ट दी। जानबूझ कर ऐसा किया गरीब की कौन सुनता है।दबंगो की सेटिंग के आगे कमजोर लाचार इंसान संतोष की एक न चली। उल्टा वहाँ पर सभी पुलिस वाले संतोष को ही डांट फटकार लगा रहे थे। आखिर कब तक पुलिस करती रहेगी दबंगो की हाँ में हाँ।
More Stories
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मथुरा 11 मार्च 2025*बरसाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*
पूर्णिया बिहार 11 मार्च25* *वीआईपी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न।