मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:10 मार्च 25 *लकी ड्रॉ विजेता को पुरस्कार वितरण किया गया*
मिर्जापुर*आज न्यू श्यामा क्रॉकरी स्टोर मिर्जापुर मे सनशाइन कम्पनी द्वारा दिपावली के शुभ अवसर पर आयोजित लक्की ड्रा स्कीम का पुरस्कार वितरण किया गया। न्यू श्यामा क्राकरी स्टोर के मालिक विनोद कुमार गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता व स्वरूप कुमार गुप्ता द्वारा भव्य आयोजन ढोल बाजे के साथ लक्की ड्रा विजेता व सनशाइन कम्पनी के जीएम जितेन्दर तोमर व डिस्ट्रीब्यूटर आरिफ़ भाई और सनशाइन टीम का स्वागत किया गया। सनशाइन कम्पनी के जीएम जितेन्दर तोमर ने लक्की ड्रा के प्रथम विजेता पन्ना लाल यादव को स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल की चाबी देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात जितेन्दर तोमर ने बताया कि सनशाइन कम्पनी हर साल दिपावली के शुभ अवसर पर अपने ग्राहको के लिए लक्की ड्रा निकालती रहती है। सनशाइन कम्पनी चूल्हा,चिमनी और होब मे भारत वर्ष मे ग्राहको की पहली पसंद है।
इस अवसर पर सनशाइन कम्पनी के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
More Stories
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मथुरा 11 मार्च 2025*बरसाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*