पूर्णिया बिहार 9 मार्च25*रमजान एक मुकद्दस महीना है और इस महीना में रोज़ फर्ज है : तौसीफ रज़ा।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। रमज़ान एक मुकद्दस महीना है इस मुकद्दस महीना में हर मुसलमानों पर रोज़ फर्ज कर दिया गया है उक्त बातें कस्बा जामे मस्जिद के शाही इमाम हजरत मौलाना मुफ्ती तौसीफ राजा अजहरी ने कही, मुफ्ती तौसीफ रज़ा ने रमजान के पहले जुमा के मौके पर कहा कि रमजान एक पवित्र महीना है इस महीना का हकीकत मन्द मुसलमान बहुत ही एहतराम करते हैं और पाबंदी के साथ रोज़ा नमाज अदा करते हैं मुफ्ती तौसीफ राजा ने कहा कि अल्लाह पाक रोज़े का सवाब खुद देते हैं, इस महीने में जन्नत का दरवाजा खोल दिए जाते हैं और जहन्नुम का दरवाजा बंद कर दिया जाता है हर मुसलमान को चाहिए कि इस पवित्र महीना में अपने मुल्क की खुशहाली अमन चैन आपस में भाईचारगी की दुआएं मांगे आगे उन्होंने क्या कहा सुनिए।
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।