🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….
सहारनपुर08मार्च25*सहारनपुर में दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ…
*सहारनपुर* नगर विधायक राजीव गुम्बर एवं मंडलायुक्त सहारनपुर ने संयुक्त रूप से मंडलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2025 का उद्घाटन किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रदर्शनी में कट फ्लावर, गमले में उगाए गए फल-फूल, शाकभाजी, मशरूम, संरक्षित खाद्य पदार्थों एवं सलाद का प्रदर्शन किया गया। ग्रामीण परिदृश्य को दर्शाने के लिए झोंपड़ी, सेल्फी प्वाइंट और फूलों की कलाकृतियां सजाई गईं, जिसमें हिरन, हाथी, जिराफ और तितली जैसी आकृतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
201 प्रतिभागियों ने 2070 प्रदर्शों की एंट्री कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शों को पुरस्कार वितरण के लिए चयनित किया गया, जो 9 मार्च को जिलाधिकारी द्वारा दिए जाएंगे। प्रदर्शनी में औषधीय लॉन, बोनसाई पौधे, चकोतरा, रेननकुलस आदि भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। 30 स्टॉलों पर अचार, चटनी, शहद, मुरब्बा आदि प्रदर्शित किए गए। 10 से अधिक नर्सरियों ने भी प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथियों ने स्मारिका का विमोचन कर प्रदर्शनी के आयोजकों को बधाई दी।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-