[11/4, 4:28 PM] Ram Prakash Upaajtak: *55 वर्षीय वृद्ध महिला की मालगाड़ी से कटकर मौत*
*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के अंतर्गत गपकापुर गांव निवासी 55 वर्षीय वृद्ध महिला अपने खेतों पर जा रही थी , तभी डीएफसी लाइन पर आ रही। मालगाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुवार को गपकापुर गांव निवासी बिरमा देवी 55 वर्ष पत्नी रामनाथ दोहरे अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजनों के अनुसार वह खेतों पर कुछ काम से जा रही थी।
[11/4, 5:18 PM] Ram Prakash Upaajtak: *गरीबों को मिष्ठान व उपहार किए वितरित*
*बिधूना,औरैया।* दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर जहां जनप्रतिनिधियों ,उचित दर विक्रेताओं ,एवं थाना, कोतवाली ,चौकी पुलिस ने गांव के गरीब लोगों को मिष्ठान आदि उपहार भेंट किए , वही दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विकासखंड क्षेत्र बिधूना की ग्राम पंचायत अनेसों की प्रधान अनीता देवी यादव , उनके पति प्रमोद यादव , राशन विक्रेता प्रदीप यादव ने लाखन सिंह यादव, हेत सिंह , राधाकृष्ण, सुनीता देवी , राम रोशनी, आरती यादव, राजकिशोर, विनोद कुमारी , ममता देवी, राम लखन , श्रीकृष्ण आदि ग्राम पंचायत सदस्यों को शाल उढाकर सम्मानित किया वहीं गाँव गरीब लोगों को मिष्ठान आदि उपहार भेंट किये। इस अवसर पर समाजसेवा समिति के अध्यक्ष रमेशचन्द्र अग्निहोत्री , सचिव अजय अग्निहोत्री , निशी अग्निहोत्री ने गरीबों को गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाऐं मिष्ठान आदि उपहार भेंट किये। कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा, चौकी प्रभारी हेमंत कुमार, थाना बेला प्रभारी जीवालाल ने गरीबों के घरों पर जाकर मिष्ठान आदि उपहार देकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।