पूर्णिया बिहार1मार्च25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 204.50 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। पूर्णिया जिले के के० नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक अपाची मोटरसाईकिल पर सवार एक व्यक्ति स्मैक / ब्राउन की बड़ी खेप लेकर बनभाग होते हुए के० नगर चौक की ओर जानेवाला है। स्मैक की बरामदगी एवं स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ एन० एच० 107 थाना के गेट के सामने वाहन जाँच प्रारंभ किये। वाहन जाँच के दौरान बनभाग की ओर से आ रही एक अपाची मोटरसाईकिल पर सवार एक व्यक्ति पुलिस द्वारा वाहन जाँच को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम राकेश कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता-चंद्रशेखर प्रसाद यादव, सा०-रहुआ, वार्ड नं0-11, थाना-मरंगा, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति एवं मोटरसाईकिल की विधिवत तलाशी ली गई तो व्यक्ति के पास से एक मोबाईल एवं कुल 204.50 ग्राम स्मैक / ब्राउन सुगर बरामद किया गया। बरामद स्मैक / ब्राउन सुगर, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा स्मैक / ब्राउन सुगर तस्करी के Backward/Forward Linkage का खुलासा किया गया है जिस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में के० नगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की