March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महाराष्ट्र28फरवरी25*बस स्टैंड पर खड़ी नगर निगम की बस में 26 वर्ष की युवती को हवस का शिकार

महाराष्ट्र28फरवरी25*बस स्टैंड पर खड़ी नगर निगम की बस में 26 वर्ष की युवती को हवस का शिकार

महाराष्ट्र28फरवरी25*बस स्टैंड पर खड़ी नगर निगम की बस में 26 वर्ष की युवती को हवस का शिकार

🆚महाराष्ट्र के पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी नगर निगम की बस में 26 वर्ष की युवती को हवस का शिकार बनाने वाले एक लाख के इनामी दत्तात्रेय रामदास गाडे को अरेस्ट कर लिया। वह 2 दिन से एक खेत में छिपा था। खेत की हवाई इमेजिंग के लिए ड्रोन का सहारा लिया तब जाकर वहशी को पकड़ा जा सका। वह पहले से ही कई बड़े क्राइम को अंजाम दें चुका हैं।

क्या था मामला…

लड़की बस का इंतजार कर रही थी। बस का इंतजार कर रही लड़की को एक सुनसान स्थान पर खड़ी बस में यह कहकर बैठा दिया कि वह जिस बस का इंतजार कर रही है वो कहीं और खड़ी है
इसके बाद उसने कथित तौर पर बस स्टैंड के बीच में खड़ी बस के अंदर रेप की वारदात को अंजाम दिया।जबकि घटनास्थल पुलिस स्टेशन करीब 100 मीटर की दूरी पर है। इस घटना से सरकार की भी फ़जीहत हो रही थी। पुलिस ने उस पर इनाम भी रखा था।

#punebusRapeCase
Pune Bus Rape Case

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.