महाराष्ट्र28फरवरी25*बस स्टैंड पर खड़ी नगर निगम की बस में 26 वर्ष की युवती को हवस का शिकार
🆚महाराष्ट्र के पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी नगर निगम की बस में 26 वर्ष की युवती को हवस का शिकार बनाने वाले एक लाख के इनामी दत्तात्रेय रामदास गाडे को अरेस्ट कर लिया। वह 2 दिन से एक खेत में छिपा था। खेत की हवाई इमेजिंग के लिए ड्रोन का सहारा लिया तब जाकर वहशी को पकड़ा जा सका। वह पहले से ही कई बड़े क्राइम को अंजाम दें चुका हैं।
क्या था मामला…
लड़की बस का इंतजार कर रही थी। बस का इंतजार कर रही लड़की को एक सुनसान स्थान पर खड़ी बस में यह कहकर बैठा दिया कि वह जिस बस का इंतजार कर रही है वो कहीं और खड़ी है
इसके बाद उसने कथित तौर पर बस स्टैंड के बीच में खड़ी बस के अंदर रेप की वारदात को अंजाम दिया।जबकि घटनास्थल पुलिस स्टेशन करीब 100 मीटर की दूरी पर है। इस घटना से सरकार की भी फ़जीहत हो रही थी। पुलिस ने उस पर इनाम भी रखा था।
#punebusRapeCase
Pune Bus Rape Case
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*