*👉सहारनपुर खबर,,,,*
सहारनपुर28फरवरी25*थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया व उनकी पुलिस टीम एवम एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मिली जबरदस्त कामयाबी*
*➡️थाना नानौता पुलिस एवम एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नानौता/गंगौह रोड के पास से पकड़ा डोडा पोस्त से भरा ट्रक,4 नशा तस्कर गिरफतार*
*➡️पकड़े गए नशा तस्करो के पास से,,ट्रक,9 क्वीटंल 5 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के आलावा 4 मोबाइल फोन एवम 1760 रूपए नकद बरामद*
*➡️पकड़े गए बेइंतहा डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 81 लाख रूपए बताई गई,यूपी से हरियाणा जा रहा था डोडा पोस्त से भरा यह ट्रक*
*➡️जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया*
*सहारनपुर*/
यूपी हरियाणा के असंध जा रहे डोडा पोस्त से भरे एक ट्रक को कल थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया ने अपनी पुलिस टीम एवम एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा 60 प्लास्टिक के कट्टों में 9 क्वींटल 5 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त,4 मोबाइल फोन एवम नकदी के साथ 4 नशा तस्करो को गिरफतार किया गया।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी गंगौह रूचि गुप्ता भी थी मौके पर।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।आपको बता दें,कि कल थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, महिला उपनिरीक्षक भावना,हेड कांस्टेबल विपिन व सचिन एवम एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार,भूपेंद्र सिंह,कांस्टेबल सूरज देशवाल,शिवम चौधरी,अश्वनी कुमार, अंकित कुमार एवम विकास कुमार के साथ गंगौह नानौता रोड पर चैकिंग कर रहे थे,कि सामने से आ रहे ट्रक को हाथ दिखाते हुए जैसे ही पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया,तो ट्रक चालक ने अपना ट्रक और तेज दौड़ा लिया,लेकिन जांबाज थाना नानौता पुलिस एवम एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रक का पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।जिसमें पुलिस को 60 कट्टे अवैध डोडा पोस्त से भरे मिले,जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 81 लाख रूपए बताई गई है।ओर यही नही नशा तस्करी करने वाले 4 नशा कारोबारियों बिंदर सिंह पुत्र जयमल सिंह व कुलदीप सिंह पुत्र टहल सिंह दोनों ही निवासी कैथल हरियाणा,नितिन कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी गांव तारापुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ एवम जगदेव पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जनपद मुक्तशर पंजाब को 4 मोबाइल एवम 1760 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार किया।यह अवैध डोडा/पोस्त से भरा ट्रक यूपी से असंध हरियाणा जा रहा था।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी गंगौह रूचि गुप्ता भी मौके पर थी।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।
More Stories
लखनऊ20मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कोलकाता20मई25’ऑपरेशन सिंदूर’ वाली टीम के लिए मान गईं ममता बनर्जी!
पूर्णिया बिहार20 मई25 छातापुर में विकास का ठहराव अब नहीं चलेगा, इस बार होगा परिवर्तन: संजीव मिश्रा