मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:26 फरवरी 25 *लो जी अब तो गुंडे पुलिस के सामने मारपीट रहे*
मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के बाबा भोलेनाथ के मंदिर प्रांगड़ में पुलिसकर्मीयो की मौजूदगी में देखिए किस तरह जानलेवा हमला किया गया , निलोत्पल चौरसिया पुत्र प्रेम जाल–`रिनिया ग्राम विहसडा बाजार थाना जिगना जिला मिर्जापुर का रहने वाले है। उनका कहना है कि आज दिनाक 26/02/2015 की शाम हमारे घर के पास शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि का कार्यक्रम चल रहा था की पड़ोस के जो मंदिर में तोडफोड कर अतिक्रमण किये है। कार्यक्रम दौरान प्रितम चौरसिया पुत्र बलराम दिपक, शिवम, शुभम पुत्रगण मिला बलराम चौरसिया एकराय होकर जान से मारने की नियत से हाथ में लाठी डंडा, कूट पत्थर व धारदार हथियार से लैस मंदिर परिसर मे आकर मारने लगे जिससे माता कमलेश देवी व पिता प्रेम लाला चौरानिया, चाचा वसंत लाल व हमे भी चोटे आयी है? प्रितम चौरसिया धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से पिता के सर पर वार किये जिसे गम्भीर चोटे आयी है। माता व पिता को गम्भीर चोट के कारण चिकित्सक ने जिल्ला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। विपक्षियों के आतंक से परिवार डरा सहमा है किसी भी समय हत्या जैसी घटना को अंजाम दे सकते हैं, इनका कहना है कि मामले को देखते हुये आवश्यक कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है।
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र