मथुरा26फरवरी25*सपा के गुण्डों को बेटियों के अपमान का दण्ड मिलेगाः असीम अरूण।
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक।
मथुरा। रिफाइनरी के करनावल गांव में दलित बेटियों की बारात पर दबंगों के हमले के बाद यह मामला राजनैतिक तूल पकड़ता जा रहा है। आज इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरूण ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कहा कि सपा के इन गुण्डों को हमारी बेटियों के साथ हुए
अपमान का भरपूर दंड मिलेगा। ऐसे गुंडों का ईलाज हमने खूब किया हैं। इनका दिमाग भी ठिकाने लगेगा। सपा के लोगों ने गलत संदेश दिया है लेकिन अब भाजपा के लोग सही संदेश देंगे। भाजपा सबकी पार्टी है, सारे अच्छे लोग इन गुंडों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि दोनों बेटियों के लिए हम दूल्हा ढूंढेंगे नई जगह शादी करेंगे। बेटियां जहां चाहेंगे वहां मैं खुद खड़े होकर शादी करवाऊंगा तब देखेंगे किसकी हिम्मत है आंख उठाकर देखने की। इस दौरान उन्होने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।करनावल में हुयी घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया और मंत्री असीम अरुण को फौरन मौके पर भेजा। उत्तर प्रदेश सरकार के समाल कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और कन्नौज से भाजपा विधायक असीम अरुण ने भाजपा नेताओं के साथ आज करनावल गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि सपा के गुंडों को बेटियों के साथ हुए अपमान का भरपूर दंड मिलेगा। कहा कि सपा के कुछ गुंडों को लगा कि हमारे परिवार के साथ मारपीट कर सकते हैं, बदतमीजी कर सकते हैं और बच जाएंगे। इस घटना को योगी जी ने गंभीरता से लिया और विधानसभा सत्र के दौरान ही मुझे यहां भेजा है। बेटियों, उनके परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मारपीट और अपमान किया गया जो सहनीय नहीं है। मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सपा के गुंडों को ठीक करना हम लोगों को आता है। इस मामले में वीडियो, फोटो जिनके सामने आए उन सभी 15 को गिरफ्तार किया जा चुका है। क्योंकि यह डकैती का प्रकरण है इसीलिए सभी को डकैती की धारा में जेल भेजा गया है। मैंने मथुरा के पुलिस कप्तान से कहा है कि इस केस में गैंगस्टर भी लगाया जाए। वही मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया मंत्री जी ने
राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालक / बालिका सिविल लाइन मथुरा का निरीक्षण किया गया। उपलब्ध बजट का शत प्रतिशत नियमानुसार व्यय किये जाने एवं छात्रावास की पेन्टिंग, पुताई, साफ-सफाई इत्यादि कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं मीडिया श्याम शर्मा ने बताया तत्पश्चात
मंत्री असीम अरुण ने बाटी पहुंचकर जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का निरीक्षण किया और नवीन सत्र से विद्यालय संचालन की संभावना व्यक्त की। वहीं उन्होंने मीडिया से कहा कि अब प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई में गरीबी रोड़ा नहीं बनेगी।
इस दौरान उनके साथ बलदेव के विधायक पूरण प्रकाश, गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी मौजूद मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा थे।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*