दिल्ली20फरवरी25*भूकंप के तेज झटकों से फिर हिली धरती, अंडमान सागर में 5.2 तीव्रता का एअर्थक्वेक*
दिल्ली। एनसीआर के बाद अब अंडमान सागर में भूकंप आया है। ये 20 फरवरी दिन गुरुवार की सुबह आया जिसमें जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई।
अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी। अब अंडमान सागर में आए भूकंप से एक बार धरती दहल गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 20 फरवरी दिन गुरुवार की सुबह मलेशिया के पास अंडमान सागर में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया।
*कहां था भूकंप का केंद्र*
बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र 08:49:45 IST पर 75 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का केंद्र 5.57 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। अच्छी बात ये रही की तगड़े झटकों के बाद भी अभी तक कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। एक के बाद एक लगातार आ रहे भूकंप से टेंशन भी है कि आखिर क्यों बार-बार वो भी इतनी जल्दी धरती के नीचे हलचल हो रही है।
*जानें नुकसान के बारे में*
भूकंप आज सुबह करीब 6 बजकर 21 मिनट पर आया। के झटके तो बहुत तेज महसूस किए गए। लेकिन अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
एक दिन पहले महाराष्ट्र में महसूस हुए भूकंप के झटके
20 फरवरी को अंडमान सागर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे ठीक एक दिन पहले यानी 19 फरवरी को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पेण और सुधागड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि वो बहुत तेज नहीं थे। मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में बीती रात करीब 10 बजे के करीब ये झटके आए जिनसे लोगों में दहशत का माहौल था।
More Stories
मिर्जापुर: 27जून 25 *परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के विरोध में जिला मुख्यालय पहुंचे शिक्षक गण*
*गोरखपुर28जून25*सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे.*
*हैदराबाद28जून25* से बहुत शर्मनाक खबर है_*