August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कोराव प्रयागराज03नवम्बर*एयरफोर्स सर्विस से रिटायर के बाद हुआ अभिनंदन

कोराव प्रयागराज03नवम्बर*एयरफोर्स सर्विस से रिटायर के बाद हुआ अभिनंदन

कोराव प्रयागराज03नवम्बर*एयरफोर्स सर्विस से रिटायर के बाद हुआ अभिनंदन

आपको बता दें कि कोरांव तहसील अंतर्गत कूकूरहटा ग्राम सभा बितनीपुर में मणीप्रसाद मिश्रा जो अपने 35 साल के एयर फोर्स की सर्विस कर घर पहुंचे तो गांव वालों ने अभिनंदन समारोह रखा उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी मेजा से चलकर आए हर्षित पांडे ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उनका स्वागत किया तथा नौजवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे महान शख्सियत से हम नौजवानों को प्रेरणा लेने की जरूरत है वही प्रमोद मिश्रा पयासी जी ने कहा कि जिस तरह देश की सुरक्षा करते हुए नौकरी पूर्ण की है आपकी ईमानदारी और मेहनत सदैव हम लोगों को मार्गदर्शन के रूप में काम करती रहेगी वही नौजवानों युवाओं के दिलों की धड़कन जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे ने कहा कि रिटायर के बाद आपकी जरूरत समाज तथा क्षेत्र के लोगों को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी तथा हम नौजवानों का हौसला बुलंद होगा जिस्म कार्यक्रम का संचालन देवराज मिश्रा शुक्ला ने किया और प्रमुख रूप से चरचित किसान नेता राजेश पांडेय अनूप तिवारी अश्वनी तिवारी सौरभ पांडे देवराज मिश्रा मंगलेश मिश्रा शिवम सिंह गोपाल जी पांडे व्यास पांडे नरेंद्र द्विवेदी विपुल दुबे आकाश तिवारी अन्य लोग मौजूद रहे

Taza Khabar