शिवहर16फरवरी25*रेल मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए-नुरी बेगम*
शिवहर जिला कांग्रेस कमीटी की अध्यक्ष नुरी बेगम ने जिला कांग्रेस कमीटी की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। प्रेस विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष नुरी बेगम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अपनी जान गवाने वाले के प्रति गहरी शोक व्यक्त किया। नुरी बेगम ने आगे लिखा कि रेल मंत्री को तुरंत नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ होना ये दर्शाता है कि रेलवे की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। ये हादसा नही नरसंहार है। पूर्व जिला अध्यक्ष मो असद ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रेलवे की लापरवाही ने 18 लोगो का जान ले लिया इसलिए रेल मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए एवं इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच कर रेलवे प्रशासन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी से कड़ी सजा देना चाहिए। आए दिन रेलव में लापरवाही के कारण छोटे बड़े हादसे होते रहते है लेकिन रेल मंत्री जी एवं देश के प्रधानमंत्री जी को कोई फर्क नही पड़ता है लेकिन अब ऐसा नही होगा एवं दोषी अधिकारियों पर सरकार को कार्यवाई करना होगा।जिला उपाध्यक्ष अफरोज आलम ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की खबर से हम सभी को बहुत दुख हुआ। कांग्रेस पार्टी की तरफ से हम लोग इस हादसे में सभी मृत व्यक्तियो श्रद्धांजलि देते है एवं सभी घायलों को जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते है। लेकिन इस लापरवाही की जिम्मेदारी लेगा कौन। प्रधानमंत्री या रेलमंत्री? नई दिल्ली देश की राजधानी है और राजधानी में ऐसी अव्यवस्था है तो देश के और रेलवे स्टेशन की क्या व्यवस्था होगी हम सभी समझ सकते है।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*