सारण16फरवरी25*वायरल वीडियो का सच्चाई आई सामने: आर्केस्ट्रा डांसर के मांग में भरा सिंदूर😱
पहले जानिए क्या है मामला: 👇👇
कुछ दिन से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा जहां एक आर्केस्ट्रा डांसर स्टेज पर डांस करती दिखाई देती वही एक लड़का स्टेज पर आता और डांसर के साथ डांस करते करते जेब से सिंदूर निकाल कर डांसर के मांग भर देता।
वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों का कहना था कि यह वीडियो सारण जिले के जनता बाजार का है लेकिन यह वीडियो बिहार के नालंदा जिले के हिलसा का है।
जहां बारात में मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया था। उसी बारात में यह लड़का भी शामिल था। जैसे आर्केस्ट्रा शुरुआत होता तो लड़का आर्केस्ट्रा डांसर को देखते डांसर को पसंद करने लगता।
आर्केस्ट्रा डांसर के साथ स्टेज पर चढ़कर ये लड़का तीन चार गाने पर डांस भी करता है। आर्केस्ट्रा डांसर को भी इस लड़के के साथ डांस करना पसंद आता है। लेकिन लड़का डांस करते करते अपने जेब से सिंदूर निकाल लेता और आर्केस्ट्रा डांसर का मांग भर देता है।
जैसे ही आर्केस्ट्रा डांसर का मांग भरता उसके बाद इस लड़के और आर्केस्ट्रा मालिक के बीच हाथापाई का नौबत भी सामने आत
More Stories
लखनऊ17अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बाँदा17अक्टूबर25*खाद की भारी किल्लत देखते हुए सपा नेताओं ने बांदा जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
अयोध्या17अक्टूबर25*वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज