[11/2, 7:51 PM] +91 74091 30968:
औरैया 02 नवम्बर *धनतेरस को मोटरसाइकिल एव वर्तनो की खूब हुई बिक्री।
[11/2, 7:51 PM] +91 74091 30968: धन तेरस के पावन पर्व पर आभूष्णो ,एव वस्त्रों,बर्तनों,तथा मिठाईओं की दुकानों पर ग्राहकों की खूब भीड़ दिखाई दी तथा लोगों ने जमकर खरीदारी की आतिश बाजों ने अपनी दुकान
[11/2, 7:51 PM] +91 74091 30968: को रामलीला मैदान में सजा धजा कर लगा रखी है वहाँ भी लोगों की भीड़ दिखाई दी तथा लोगों ने आतिस्वाजी की खरीदारी की धनतेरस का लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला। बाजारों की हर गली में रौनक दिखाई दी।देर रात तक दुकानों पर लोगों की कतार लगी रही।
[11/2, 7:51 PM] +91 74091 30968: दीपावली के त्योहारकी भरपूर खुशियों भरा हो इसलिए लोगों ने गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों की भी खूब खरीदारी की तथा लोगों का मानना है कि आज के दिन जिस घर में नयी झाडू खरीदकर। उसका पूजन करके प्रयोग करते हैं उनके घर में लक्ष्मी जी का हमेशा वास रहता है तथा खुश हाली रहती है।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*