पूर्णिया बिहार7फरवरी25*विधायक विजय खेमका ने जनता की फरियाद सुनी, पदाधिकारी को समाधान का निर्देश दिया
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।पूर्णिया जनसम्पर्क कार्यालय में रोजाना की तरह विधायक विजय खेमका जनता से मिलकर उनकी कठिनाई को शीघ्र दूर करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये। विधायक ने कहा पूर्णिया विधान सभा के सभी क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है | शहर में 38 करोड़ से ज्यादा की राशि से बहुमंजिला आधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण तथा लगभग 35 करोड़ की राशि से सिटी स्थित माँ पूरणदेवी मंदिर में आकर्षक पर्यटकीय सुविधा हेतु निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा | पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के पंचायतों में कुल 38 किमी जर्जर 18 सड़क का जीर्णोद्धार कार्य तथा 22 किमी कच्ची 11 नई सड़क का पक्कीकरण कार्य दो महीने में प्रारंभ हो जायेगा | विधायक ने कहा बिक्रमपट्टी घाट तथा बेलवा घाट पर एचएल पुल का निर्माण विभागीय प्रक्रियाधीन है |प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूर्णिया सहित बिहार को स्पेसल आर्थिक पैकेज तथा केन्द्रीय बजट में काफी कुछ दिया है तथा मुख्यमंत्री जी की प्रगति यात्रा में 587 करोड़ विकास योजनाओ का लाभ पूर्णिया को मिला है।विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया प्रगति पथ पर आगे रहेगा ।
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली