लखनऊ05फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से, 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश का बजट पेश होगा
➡फिरोजाबाद-सर्राफा कारोबारियों ने अपनी दुकानों को बंद किया, फिरोजाबाद पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, स्वर्णकारों ने किया विरोध प्रदर्शन, बाजार बंद की, बाजार में सड़क पर बैठे व्यापारियों का प्रदर्शन जारी
➡इटावा में व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मारी, जंगल में बकरी चराने गए व्यक्ति को गोली मारी, जेल से छुटे आरोपियों पर गोली मारने का आरोप, घायल की पत्नी से आरोपियों ने किया था दुष्कर्म, दुष्कर्म के मामले में आरोपी जेल भेजे गए थे, घायल का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, थाना पछायगांव के नया बेला में हुई घटना
➡आगरा -फतेहाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात ANM की रील वायरल, बेटी के साथ एएनएम के डांस की रील बटोर रही सुर्खियां, स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम में बनाई गई रील वायरल, एक वायरल वीडियो में दिख रही है तीन महिलाएं, लापरवाही के वायरल वीडियो का CMO ने लिया संज्ञान
➡रायबरेली में मजदूर को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, मारपीट में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ऊंचाहार कोतवाली के सीएचसी गेट का मामला
➡कन्नौज-सपा कार्यालय के बाहर चोरों ने हाथ किया साफ, कार्यालय के बाहर लगा वाटर कूलर चुरा ले गये चोर, जिलाध्यक्ष कलीम खान ने पुलिस को दी सूचना, सदर कोतवाली के नसरापुर में है सपा कार्यालय
➡लखीमपुर-तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बड़ा हादसा, हादसे में बाइक सवार 2 दोस्तों की मौत, वाहन की तलाश में जुटी पुलिस, गोला के अलीगंज रोड पर हुआ हादसा
➡फर्रुखाबाद-बंदर ने कोल्ड ड्रिंक का लिया आनंद, कोल्ड ड्रिंक पीने का लोगों ने बनाया वीडियो, बंदर को कोल्ड ड्रिंक पीते देख लोगों की लगी भीड़
➡फर्रुखाबाद-नाला निर्माण कार्य के समय पेड़ गिरा, पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होने से बचा, पकड़िया का पेड़ गिरने से रोड हुआ जाम, पेड़ गिरने से कायमगंज अलीगंज मार्ग हुआ बाधित, ब्लाक कायमगंज स्थित रेलवे रोड का मामला
➡बिजनौर-गांव के प्रधान का सोशल मीडिया पर रोते वीडियो वायरल, प्रधान रवि चौधरी ने थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप, गांव के विवाद में थाने में बुलाकर अभद्रता का लगाया आरोप, वीडियो में प्रधान ने आत्मदाह करने की बात कही, थाना स्योहारा का मामला
➡गोरखपुर-गैंगस्टर एक्ट की अभियुक्त किरन किन्नर की संपत्ति जब्त, गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत संपत्ति हुई जब्त, 25 लाख मूल्य का एक मकान को किया गया जब्त, हत्या के प्रयास के अपराध कर संपत्ति अर्जित की थी, पुलिस प्रसाशन के अधिकारी रहे मौजूद
➡अमेठी-आबकारी टीम ने चलाया छापेमारी चेकिंग अभियान, मोहनगंज, शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में की छापेमारी, आधा दर्जन से अधिक गांवों में की छापेमारी, टीम ने मौके से 58 लीटर कच्ची शराब की बरामद, 250 किलोग्राम लहन को किया नष्ट, 3 लोगों को पकड़ा
➡महोबा -नशे की हालत में युवक का हाई बोल्टेज ड्रामा, थाने के सामने कपड़े उतारकर सड़क पर लेट युवक, पुलिस ने युवक को पकड़कर परिजनों को सौंपा, महोबकंठ थाना क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज -युवक पर भाई ने दबंगों के साथ मिल बोला हमला, लव मैरिज करने से नाराज भाई ने किया हमला, हमले में युवक हुआ बुरी तरह गंभीर घायल, पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंच लगाई न्याय की गुहार, तालग्राम थाना क्षेत्र के विधिपूर्वक का मामला
➡वाराणसी-जिलाधिकारी का खाता सीज का मामला, खाता सीज होने से 800 कर्मचारियों का फंसा वेतन, जज किरण पाल सिंह ने DM का खाता किया था सीज, एक फरवरी को आता है सभी कर्मचारियों को वेतन, आदेश का पालन न करने पर खाता किया था सीज
➡मुजफ्फरनगर में युवती से छेड़छाड़ पर एक्शन, आरोपी को पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया, युवती से छेड़छाड़ का वीडियो हुआ था वायरस, SP सिटी सत्यनारायण के नेतृत्व में कार्रवाई, चंद घंटे में मनचले पर पुलिस की डंडा कार्रवाई, भोपा के जौली गांव निवासी है आरोपी रोहित, छेड़छाड़ और कार्रवाई का वीडियो भी वायरल, नई मंडी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
➡दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल में कड़ा मुकाबला, विभिन्न मीडिया स्रोतों से अलग-अलग अनुमान, पोल डायरी-पीपल्स इनसाइट में BJP 42-50 सीटों पर आगे, पीपल्स प्लस में भाजपा को 60 सीटों तक की बड़ी जीत, आप ने भी मजबूती दिखाई, 37 सीटों तक संभावना
➡बदायूं -2 पक्षों में विवाद की आशंका की सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग में 9 अभियुक्तों को पकड़ा, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में किया पेश, उघैती थाना क्षेत्र के मेवली गांव का पूरा मामला
➡एटा-प्रशासन ने 1.6 करोड़ की 25 बीघा जमीन कराई कब्जा मुक्त, SDM भावना विमल,तहसीलदार राकेश कुमार ने की कार्रवाई, अज्ञात लोगों द्वारा हुए निर्माण कार्य को JCB से कराया ध्वस्त, अतिक्रमण हटवा SDM ने अज्ञात कब्जे धारकों की जांच की शुरू, करोड़ों की जमीन कब्जा मुक्त कराकर ग्राम सभा को सुपुर्द की, कोतवाली जलेसर क्षेत्र के मंडी समिति के पास बाईपास का मामला
➡बदायूं -बिजली के पोल पर चढ़े व्यक्ति को लगा करंट, करंट लगने से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, बिजली आने के कारण पोल से नीचे गिरा युवक, बिना शटडाउन लिए बिजली के पोल पर चढ़ा था युवक, गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, उघैती थाना क्षेत्र के खंडवा गांव का पूरा मामला
➡महराजगंज-सरकारी अस्पतालों में निजी अस्पतालों के दलाल सक्रिय, इलाज का अभाव बता मरीजों को बरगला रहे दलाल, आशा क्रिटिकल हॉस्पिटल के दलाल ट्रामा सेंटर पर हावी, मरीजों को बरगला निजी अस्पताल ले जाते कैमरे में कैद
➡दिल्ली चुनाव में WeePreside का Exit Poll, बीजेपी को 18-23 सीट का अनुमान, AAP को 46-52 सीटों का अनुमान
➡आगरा -घर के पास खेल रहे बच्चे को वाहन ने रौंदा, हादसे में बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत, वाहन चालक वाहन लेकर मौके से हुआ फरार, चित्रहाट थाना क्षेत्र के पारना गांव का मामला
➡मैनपुरी -मालगाड़ी के एक डिब्बे के चार पहिए हुए डिरेल, मुख्य लाइन रेल यातायात 4 घंटे रहा बाधित, मैनपुरी रेल यार्ड की रेल लाइन का मेंटेनेंस का चल रहा था काम, डीएमटी मालगाड़ी यार्ड के 6वे डिब्बे के 4 पहिए डीरेल, घटना की जानकारी होते ही ट्रेनों को जहां तहां रोका गया, सूचना पर पहुंची रेलवे की टीम ने मौके का मुआयना किया , शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की घटना
➡मुरादाबाद-STF की टीम ने 25 लाख कीमत का गांजा पकड़ा, STF ने कार से बरामद किया 25 लाख का गांजा, तीनों तस्करों को गांजे के साथ किया गिरफ्तार, 101 किलो बताया जा रहा है गांजे का वजन, उड़ीसा के कटक से खरीदा गया था गांजा, मझोला थाना इलाके के पोपटपुरा में पकड़ा गांजा
➡बाराबंकी -ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर ने किया औचक निरीक्षण, शांति विहार कॉलोनी, एक गोदाम का किया औचक निरीक्षण, टाटा नमक, डिटर्जेंट में अन्य सामग्री में मिलावट पाई गई, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दोषियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को कार्रवाई के दिए निर्देश
➡बाराबंकी -संदिग्ध परिस्थितियों में 6 मवेशियों की हुई मौत, चार मवेशी बीमार जिनका चल रहा है उपचार, 6 मवेशियों की मौत से पशुपालकों में हड़कंप, पशुपालन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी, तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के शेखपुर टुटरू मामला
➡प्रयागराज-यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उदयभानु महाकुंभ में पहुंचे, महाकुंभ में संगम पर आस्था की डुबकी लगाई, कुंभ में आए लोगों को कंबल वितरण भी किया, NSUI कार्यकर्ता लगातार कुंभ में लंगर चला रहे, फ्री बाइक सेवा,कंबल वितरण की सेवा दे रहे हैं
➡लखीमपुर-अवैध वसूली आरोप में दारोगा विजेंद्र पासवान सस्पेंड, आरोपी को जेल भेजने के नाम पर लिए थे 3 हजार, पैसे लेने के बाद भी नहीं हो रही थी कोई कार्रवाई, पीड़ित से बहस के दौरान बना वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में वसूली का जिक्र, एसपी ने लिया संज्ञान, चंदन चौकी में तैनात था दारोगा, सीओ को सौंपी जांच
➡अमरोहा में थाने के अंदर युवक ने बनाई थी रील, वीडियो को आपत्तिजनक गाने से जोड़कर किया वायरल, पुलिस ने कुछ घंटों में युवक को अरेस्ट कर जेल भेजा, पुलिस की ग्राफ्ट में आने के बाद युवक ने स्वीकारी गलती, अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र का मामला
➡एटा-DM के निर्देश पर SDM, तहसीलदार ने की कार्रवाई, कार्रवाई से जनसेवा केंद्र संचालकों में मचा हड़कंप, फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने पर की कार्रवाई, जनसेवा केंद्र को SDM, तहसीलदार ने किया सील, नदराला स्थित जनसेवा केंद्र पर मिले 40 फार्मर रजिस्ट्री, लापरवाही मिलने पर एक जनसेवा केंद्र को किया सील, अलीगंज तहसील क्षेत्र के नदराला स्तिथ जनसेवा केंद्र किया सील
➡हरिद्वार -सिडकुल के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 7 लोगों को पकड़ा, कार्रवाई के दौरान 3 आरोपी हुए मौके से फरार, पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को भी संदिग्ध हालत में पकड़ा, जांच में रेकेट से कोई संबंध न मिलने पर छोड़ दिया, छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान किया बरामद, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी, हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा -घर से बाजार गई किशोरी लापता, छात्रा के लापता होने से मचा हड़कंप, गैर संप्रदाय के युवक पर भाग ले जाने का आरोप, पिता की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज, आगरा के जैतपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली-राजेंद्र नगर से आप अध्यक्ष राजेंद्र अरोड़ा पर हमला, हमला बीजेपी के नेता विक्की मग्गू ने किया
➡बारांबकी -जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने दी सख्त चेतावनी, सुबह समय से कार्यालय पहुंचने के दिए सख्त निर्देश, समय से कार्यालय न पहुंचने पर होगी कार्रवाई, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
➡मुजफ्फरनगर -SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, चेकिंग में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश दीपक को लगी गोली, पैर में गोली लगने से बदमाश हुआ बदमाश, बदमाश से बाइक और तमंचा, कारतूस मिले, सर्राफा व्यापारी पर 3 दिन पूर्व की थी फायरिंग, मीरापुर थाने के भूम्मा नहर पुल पर हुई मुठभेड़
➡मुरादाबाद-नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के छापा मारने का मामला, सार्वजनिक शौचालय में कब्जा कर रहने वालों पर केस, सार्वजनिक शौचालय पर नगर आयुक्त ने मारा था छापा, निदेशक को भी भेजी गई पूरे मामले की रिपोर्ट, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारियों से किया जवाब तलब, शौचालय में ऑटो, बाइक खड़ी करते हुए मिले थे लोग, शौचालय को कमरा बना कुछ लोग सोते हुए मिले थे
➡सोनभद्र-खान निरीक्षक ने दर्ज कराई एफआईआर, अध्यक्ष सोनांचल ट्रक ऑनर्स समेत 2 दर्जनों लोगों पर FIR, जांच स्थल पर हंगामा, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप, केस दर्ज होने के बाद संबंधित परिवहन कर्ताओं में हड़कंप, नामजद समेत कई अज्ञात पर केस किया गया है दर्ज, सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡ऋषिकेश-चारधाम यात्रा प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ली बैठक, 15 अप्रैल तक संबंधित कार्य पूरा करने के निर्देश, श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो, चारधाम यात्रा इस बार 30 अप्रैल से शुरू होगी, अक्षय तृतीया पर गंगोत्री,यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।
जम्मू कश्मीर05फरवरी25*लेफ्टिनेंट गवर्नर और शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक।