दिल्ली02फरवरी25*भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक गोयल का रोड शो।
दिल्ली से दिनेश सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक।
आज दिनांक 2 फरवरी रविवार को भाजपा जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक गोयल ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ आजादपुर चौक से अपना रोड शो शुरू किया। रोड शो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आजादपुर चौक, लाल बाग, गुजरांवाला टाउन, मस्जिद चौक से गुजरता हुआ गुजर वाला टाउन तक गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी कार्यकर्ताओं एवं दुकानदारों ने जुलूस के रोड शो का जगह जगह भव्य स्वागत किया। अशोक गोयल लोगों के अपार जन समूह के समर्थन को उमड़ा हुआ देख गदगद दिखे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..