औरैया01नवम्बर*अंकुश यादव व सलोनी यादव ने भाई बहिन के रिश्ते को किया तार तार
आज जनपद औरैया की बिधूना तहसील थाना बेला अंतर्गत बूचपुर निवासी अंकुश यादव पुत्र श्री अखिलेश यादव ने अपने ही सगे ताऊ राम नरेश यादव की पुत्री सलोनी यादव निवासी बूचपुर बिधूना बेला औरैया हाल मुकाम दिल्ली के साथ प्रेम विवाह कर जीवनभर साथ रहने की कसम खायी।
परिवार के किसी के भी समझाने का कोई असर नही हुआ और अंकुश यादव व सलोनी दोनो अपने अपने परिवार के परिजनों से जीवन भर के लिए रिश्ते नाते तोड़ घर को त्याग कर चल दिये।
More Stories
अनूपपुर20दिसम्बर24*47वें अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मलेन का हुआ आयोजन।
रीवा18दिसम्बर24*विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्नउप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल हुए शामिल
पंजाब14दिसम्बर24*दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय का प्रबंध