May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भरथना इटावा 1 नवंबर-*देश-प्रदेश की सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाया है, कला-संस्कृति बढ़ाने में मेले सहायक होते है।

भरथना इटावा 1 नवंबर-*देश-प्रदेश की सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाया है, कला-संस्कृति बढ़ाने में मेले सहायक होते है।

भरथना इटावा 1 नवंबर-*देश-प्रदेश की सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाया है, कला-संस्कृति बढ़ाने में मेले सहायक होते है।

यह बात राज्यसभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने भरथना नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित दीपावली मेला के दौरान तीसरे दिन आयोजित मैजिक शो-लोक नृत्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार दीपावली मेले के आयोजन से  केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आमजन लाभ मिलेगा वही फुटपाथ के दुकानदार मेले में अपनी अपनी दुकान लगाकर लाभाविन्त होंगे।उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व देश-प्रदेश प्रगति की और बढ़ रहा है,खासकर महिलाएँ आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनी है,भाजपा शासन में महिलाओं को सम्मान बढ़ा है,साथ ही नारी सशक्तिकरण के माध्यम से महिलाओं के आत्मविश्वास बढ़ाकर सहायता समूह बनाकर परिवार के भरण पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है।आखिर में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास व समस्याओं के समाधान के लिए वह हमेशा तत्पर है।

इससे पहले पहले पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,ईओ रामआसरे कमल के अलावा व्यापारी नेता विमल पोरवाल बंटी, सभासद/प्रतिनिधि हरिओम दुबे, नानू बाबा,मुन्नी गुप्ता, गुरु नारायण कठेरिया आदि ने उनका पुष्पगुच्छ,प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र आदि भेंट कर जोरदार स्वागत सम्मान किया। इस दौरान एसडीएम विजय शंकर तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी साधुराम,प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल,पूर्व प्रधान मुकुट सिंह शाक्य, भाजपा महिला मोर्चा की भरथना प्रथम मंडल अध्यक्ष सीमा पोरवाल आदि मौजूद रहे।

फूलों की होली व मैजिक शो में बड़ी संख्या में लोगो ने आंनद लिया,11हजार एक दीपक से जगमगाया मेला स्थल।

दीपावली मेला स्थल पर आयोजित लोकनृत्य के दौरान भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की भेषभूषा में कलाकारों द्वारा फूलों की होली आदि धार्मिक मनमोहक गीत-नृत्य व जादूगर दिनेश कौशल द्वारा  मैजिक शो के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रसार प्रचार के मौजूद लोगों ने आनंद लिया साथ ही 11 हजार एक दीपक एक साथ जलाए जाने से कार्यक्रम स्थल जगमगाता रहा।

फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.